नई दिल्ली। केंद्र सरकार के मंत्री गुड्स एंड सर्विस टैक्स को लेकर बैठक करेंगे। जी हां, जीएसटी परिषद की बैठक का आयोजन आज होगा। केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में परिषद की बैठक का आयोजन होने जा रहा है। इस बैठक में 1 जुलाई से जीएसटी लागू किए जाने के मसले पर चर्चा होगी।
माना जा रहा है कि इस बैठक में उद्योग संगठनों की बात पर ध्यान दिया जाएगा। दरअसल उद्योग संगठनों ने कर दर की समीक्षा करने की बात कही थी। वाहन निर्माता कंपनियों ने मांग की थी कि हाइब्रिड कारों पर जीएसटी की दर की समीक्षा हो। इन कारों पर 43 प्रतिशत की दर से कर लगाने का प्रस्ताव रखा गया है।
वर्तमान समय में 30.3 प्रतिशत की दर प्रभावी कर से अधिक है। गौरतलब है कि जीएसटी लागू होने के बाद टेलिकाॅम सेक्टर में बदलाव आ सकता है। फोन काॅल महंगे हो सकते हैं। दरअसल दूरसंचार में 18 प्रतिशत की दर से टैक्स लगाया जा सकता है।
GST इफेक्ट: ऑटोमोबाइल सेक्टर पर नहीं लगेगा सेस!
यूपी में गोहत्या और गो तस्करी पर लगेगा रासुका और गैंगस्टर एक्ट