नई दिल्ली : जी.एस.टी. काऊंसिल की 27वीं बैठक आज होने जा रही है जिसमें अन्य बातों के अलावा सरलीकृत कर रिटर्न फार्म पेश किए जाने पर भी विचार किए जाने की सम्भावना है. उल्लेखनीय है कि आज होने वाली बैठक के पूर्व अधिकारियों की बैठक में चीनी पर सैस लगाने पर सहमति नहीं बनने से इस बार की गर्मियों में चीनी महंगी नहीं होगी. इथेनॉल पर जी.एस.टी. घटाने पर भी सहमति नहीं बनी है .
अधिकारियों की बैठक में जी.एस.टी.एन. को सरकारी कम्पनी बनाने पर भी सहमति नहीं बनी है.वहीं सीमेंट , पेंट, होम अप्लायंसेज पर टैक्स घटाने का प्रस्ताव भी विचाराधीन नहीं है.कई राज्य डिजीटल ट्रांजेक्शन के बदले टैक्स छूट के पक्ष में नहीं है.
बता दें कि भले ही अधिकारियों की बैठक में इन प्रस्तावों पर सहमति नहीं बनी हो लेकिन परिषद के लिए इनसे सहमत होना जरुरी नहीं है.जी.एस.टी. काऊंसिल की आज की अहम बैठक में इन सभी प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा.जीएसटी की इस बैठक में अन्य मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में परिषद की बैठक वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से होगी.
यह भी देखें
2025 तक दुगुनी होगी भारत की अर्थव्यवस्था
फिच ने भारत की रेटिंग में नहीं किया बदलाव