1 जुलाई से GST लागू हो जाएगा इसके लागू होते है ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारों और बाइक के दामों में बड़े बदलाव होंगे. जिससे ये जाहिर सी बात है कि इस सेक्टर में कुछ गिरावट जरूर आएगी. लेकिन इस गिरावट से बचने के लिए कंपनियां GST लागू होने से पहले ही आकर्षक डिस्काउंट ऑफर देकर इसकी भरपाई करना चाहती है.
अगर आप भी कार खरीदने का विचार कर रहे है तो हम आपको बता देते है कि इस समय कार कंपनियां 2.5 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है.
आइये जानते है कौन-कौन सी कम्पनियाँ दे रही है डिस्काउंट-
हुंडई-
eon - 45 हजार रूपये
ग्रैंड आई 10 पेट्रोल/डीजल - 62 हजार/73 हजार रूपये
आई 20 और नई एक्सेंट - 25 हजार रूपये
हुंडई वार्ना पेट्रोल/डीजल - 80 से 90 हजार रूपये
सांटा-फे - 2.5 लाख रूपये
महिंद्रा-
महिंद्रा KUV 100 - 40 - 42 हजार रूपये
महिंद्रा TUV 300 - 36 हजार रूपये
एक्सयूवी 500 - 65 हजार रूपये
फोर्ड-
फोर्ड इकोस्पोर्ट- 20 से 30 हजार रूपये
फिगो - 10 से 25 हजार रूपये
फोर्ड एस्पाइयर - 10 से 25 हजार रूपये
GST से पहले इन कारों पर दिया जा रहा है 80 हजार रूपये तक का डिस्काउंट
बजाज ने अपनी बाइक्स पर 4500 रूपये तक कम किये
हुंडई i20 फेसलिफ्ट वर्जन की तस्वीरें हुई लीक