भारत में 1 जुलाई से लागू होने वाले GST को एक बढे बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि GST का ऑटोमोबाइल सेक्टर पर बहुत बढ़ा असर पड़ा है. जिसमे कई कार्स की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है तो वहीं कुछ की कीमतों में कमी देखी जा रही है. आज हम देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक मारुती सुजुकी के विभिन्न मॉडल की कीमतों पर GST के असर के बारे में बताने जा रहे है. ज्यादा अच्छे से समझने के लिए यहाँ देखते है-
1 एंट्री लेवल कारें पेट्रोल -
वर्तमान में इस पर 26%-34% टैक्स लग रहा है, लेकिन GST के बाद 28% बेस और 1% सैस के बाद 29% नेट टैक्स लगेगा.
2 एंट्री लेवल कारें डीजल-
वर्तमान में इस पर 27.5%-35.5% टैक्स लग रहा है, लेकिन GST के बाद 28% बेस और 3% सैस के बाद 31% नेट टैक्स लगेगा.
3 मिड साइज कारें-
वर्तमान में इस पर 40.5%-48.5% टैक्स लग रहा है, लेकिन GST के बाद 28% बेस और 15% सैस के बाद 43% नेट टैक्स लगेगा.
4 लक्ज़री कारें-
वर्तमान में इस पर 44.5%-51.5% टैक्स लग रहा है, लेकिन GST के बाद 28% बेस और 15% सैस के बाद 43% नेट टैक्स लगेगा.
5 एसयूवी कारें-
वर्तमान में इस पर 47.5%-54.5% टैक्स लग रहा है, लेकिन GST के बाद 28% बेस और 15% सैस के बाद 43% नेट टैक्स लगेगा.
इस हिसाब से देख जाये तो मारुती की मौजूदा कारों की कीमतों पर जो प्रभाव पड़ेगा वो इस प्रकार है. मारुती सुजुकी एस क्रॉस पर 70000 रूपये की छूट, मारुती सुजुकी के बेस्ट सेलिंग हैचबैक जैसे आल्टो, वेगनआर, सेलेरिओ, और स्विफ्ट पर 25000 हजार रूपये से 35000 हजार रूपये की छूट मिलेगी. वहीं डीजल पावर सेज और एर्टिगा पर 1 .5 लाख रूपये तक की कीमत बढ़ जाएगी.
पुणे में लांच हुई बजाज पल्सर NS160 कीमत है, 82,400 रूपये
GST इम्पैक्ट : KTM ने बढ़ाई अपनी बाइक्स की कीमतें
जल्द ही इन 3 कारों के साथ भारत आ सकती है एमजी मोटर्स