GST इम्पैक्ट : आसानी से समझे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर क्या पड़ेगा असर

GST इम्पैक्ट : आसानी से समझे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर क्या पड़ेगा असर
Share:

GST 1 जुलाई से 2017 से देश में लागू हो रहा है. इस नए टेक्स रिफार्म का सीधा और व्यापक असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ने वाला है. अब कारों पर लगने वाले टैक्स में बड़ा किया जाने वाला है जिससे इनकी कीमतें प्रभावित होंगी. अब कार खरीदने वाले व्यक्ति को वैट के हिसाब से एक्साइज, इंफ़्रा, सैस और कई राज्यों में ऑक्ट्राई और ग्रीन सैस भी चुकाना पड़ेगा. टैक्स अमाउंट में बदलाव अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होंगे इसलिए राज्यों के हिसाब से एक्सशोरूम कीमतें भी बदल जायेगी.

अब कारों पर बेसिक 28 पर्सेंट जीएसटी देना होगा और सैस पीक रेट पर लगाया जायेगा. कैटगरी के हिसाब से देना होगा टैक्स. लेकिन लगाया जाने वाला एडिशनल सैस स्माल कार, लक्ज़री कार और एसयूवी कैटगरी के हिसाब से लगाया जाएगा. ये सैस 3 से 15 प्रतिशत तक होगा. स्माल कार कैटगरी में 4 मीटर से काम लम्बाई वाली कारों को शामिल किया गया है. जिनके पेट्रोल इंजन की पावर 1 .2 लीटर और डीजल इंजन की पावर 1 .5 लीटर से काम होगी. फिलहाल इन कारों पर 26 से 28 प्रतिशत टैक्स लगाया जा रहा है. जीएसटी लागू होने के बाद पेट्रोल कारों पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त सैस, वहीं डीजल कारों पर 3 प्रतिशत अतिरिक्त सैस लगाया जाएगा.

इस हिसाब से देखा जाए तो आल्टो, सेलेरिओ, वैगनआर, इग्निस, क्विड, इऑन और आई 20 जैसी कारों की कीमत में बदलाव आएगा. वहीं 4 मीटर से लंबी डीजल कारों पर अब 31 प्रतिशत टैक्स चुकाना पड़ेगा. नई लांच कारों पर भी इसका असर होगा जिसमे हुंडई एक्सेंट, मारुती सुजुकी डिजायर और टाटा टीगोर जैसी कारें शामिल है. हालाँकि ये कारें 4 मीटर से लंबी है लेकिन पावर के मामले में 1500 cc से काम है. ऐसे में इन कारों पर 43 प्रतिशत टैक्स लगेगा जो पुराने आंकड़े से 2 प्रतिशत ज्यादा है.

ज्यादा अच्छे से समझने के लिए यहाँ देखते है-

1 एंट्री लेवल कारें पेट्रोल -

वर्तमान में इस पर 26%-34% टैक्स लग रहा है, लेकिन GST के बाद 28% बेस और 1% सैस के बाद 29% नेट टैक्स लगेगा.

2 एंट्री लेवल कारें डीजल-

वर्तमान में इस पर 27.5%-35.5% टैक्स लग रहा है, लेकिन GST के बाद 28% बेस और 3% सैस के बाद 31% नेट टैक्स लगेगा.

3 मिड साइज कारें-

वर्तमान में इस पर 40.5%-48.5% टैक्स लग रहा है, लेकिन GST के बाद 28% बेस और 15% सैस के बाद 43% नेट टैक्स लगेगा.

4 लक्ज़री कारें-

वर्तमान में इस पर 44.5%-51.5% टैक्स लग रहा है, लेकिन GST के बाद 28% बेस और 15% सैस के बाद 43% नेट टैक्स लगेगा.

5 एसयूवी कारें-

वर्तमान में इस पर 47.5%-54.5% टैक्स लग रहा है, लेकिन GST के बाद 28% बेस और 15% सैस के बाद 43% नेट टैक्स लगेगा.

आधी रात को मिलेगा कई टेक्स से छुटकारा, आज होगा GST लागू

GST लॉन्चिंग का बायकॉट करेगी कांग्रेस, मनमोहन सिंह भी नहीं होंगे शामिल

GST इम्पैक्ट: 1 जुलाई से 1.5 लाख तक महँगी हो जाएगी मारुती की सियाज और अर्टिगा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -