अप्रैल नहीं, 1 जुलाई से लागू होगा जीएसटी-जेटली

अप्रैल नहीं, 1 जुलाई से लागू होगा जीएसटी-जेटली
Share:

नई दिल्ली :  केन्द्र की मोदी सरकार ने 1 जुलाई से जीएसटी लागू करने का ऐलान किया है। सोमवार को वित्त मंत्री अरूण जेटली ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुये कहा है कि जीएसटी 1 अप्रैल की बजाय अब 1 जुलाई से लागू होगा।  गौरतलब है कि सरकार ने 1 अप्रैल से ही जीएसटी को अमली जामा पहनाने की घोषणा की थी।

वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी से मिलने वाले टैक्स को राज्य सरकारों के साथ साझा किया जायेगा। जेटली ने बताया कि  सोमवार को जीएसटी परिषद  की बैठक के दौरान केन्द्र और राज्यों के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर जारी गतिरोध दूर कर लिया गया है।

बताया जाता है कि राज्य सरकारों ने यह मांग की थी कि 1.5 करोड़ रूपये से कम टर्न ओवर वाले व्यापारियों के टैक्स एसेसमेंट का अधिकार उन्हें दिया जाये, इस मामले में सोमवार को आयोजित बैठक में फैसला ले लिया गया है।

गौरतलब है कि जीएसटी लागू करने के लिये मोदी सरकार ने शुरूआती दौर से ही सफल प्रयास किये है। हालांकि इस दौरान कई बार गतिरोध भी सामने आये, बावजूद इसके अब पूरी तरह से यह साफ कर दिया गया है कि भले ही अप्रैल में नहीं, लेकिन 1 जुलाई से इसे हर हाल में लागू कर दिया जायेगा। 

वित्त मंत्रालय की नजर में RBI की स्वायत्तता का पूरा सम्मान

टूर आॅपरेटर्स पर बढ़ा टैक्स, पर्यटकों को झटका

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -