नई दिल्ली : राजधानी में सोमवार रात बदसलूकी का विरोध करने पर एक सिक्योरिटी गार्ड ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। गले में दुप्पटा और ब्लेजर पहने होने की वजह से युवती को गंभीर चोट नहीं लगी, लेकिन उसके शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने आरोपी को दबोच कर जमकर धुनाई कर दी।
मां से संबंध बनाने के बाद, प्रेमी ने बच्चे के साथ किया ऐसा काम....
बदतमीजी और भद्दे कमेंट करने लगा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में पता चला कि उसने नशे में घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के प्राप्त जानकारी अनुसार युवती डाबड़ी गांव में रहती है. वह मेट्रो से डाबड़ी स्टेशन पर उतरने के बाद घर जा रही थी। डाबड़ी फ्लाईओवर के पास एक अनजान शख्स उसके साथ बदतमीजी और भद्दे कमेंट करने लगा।
पानी पिने के बहाने व्यापारी के घर से बदमाशों ने उड़ाये लाखों रूपये
ऑटो के पास पहुंचकर किया हमला
प्राप्त जानकारी अनुसार पहले तो युवती ने अनदेखी की लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसने उसे डांट दिया और आगे बढ़ गई। कुछ दूरी पर ही युवती के पिता उसका इंतजार कर रहे थे। पिता-पुत्री ऑटो में सवार हो गए। इसी दौरान आरोपी ऑटो के पास पहुंच गया और युवती पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से युवती के हाथ और गर्दन पर हल्की चोट लगी।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से रोकना पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा
स्कूटी पर जा रही युवती के गले में फंसा मांझा, गले का हुआ ऐसा हाल