हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमैन कॉर्पोरेशन ने 8वीं उत्तीर्ण एक्स सर्विसमैन के लिए वेकेंसी निकाली है. इसके तहत 98 गार्ड्स की भर्ती की जानी है. नोटिस के मुताबिक गार्ड की नियुक्ति हिमाचल प्रदेश में मौजूद भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न ब्रांच में होगी. नोटिस के मुताबिक, उन एक्स सर्विसमैन को वरीयता दी जाएगी जिन्हें आर्म्ड फोर्स से डिस्चार्ज हुए अधिकतम 3 से 4 वर्ष हुए होंगे. इ
महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 31 जनवरी 2022
पदों का विवरण:-
लाहुल-स्पीति- 11
उना-04
कांगड़ा- 11
किन्नौर- 6
शिमला- 21
बिलासपुर- 05
सिरमौर-10
सोलन-07
चांबा-18
कुल्लू-01
मंडी- 01
हमीरपुर-03
कुल- 98
आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 1 अक्टूबर 2021 को अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता:-
कम से कम आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
डिफेंस सर्विस:-
भारतीय थल सेना, नौसेना, वायु सेना में कम से कम 15 वर्ष सेवा के पश्चात् सेवानिवृत हुआ होना चाहिए. आर्म्ड फोर्सेज में हवलदार या इससे नीचे की रैंक से रिटायर हुआ होना चाहिए.
यदि आप भी है 10वीं पास तो BSF दे रहा इन पदों पर आवेदन करने का मौका, जानिए क्या है अंतिम दिनांक
केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान में निकली भर्तियां, ये लोग कर सकते है आवेदन