'ये नया पाकिस्तान बन गया है, सभी हिन्दू यहाँ से चले जाओ..', वकील सोहिल हुसैन ने धमकाया, मूर्तियां भी तोड़ीं

'ये नया पाकिस्तान बन गया है, सभी हिन्दू यहाँ से चले जाओ..', वकील सोहिल हुसैन ने धमकाया, मूर्तियां भी तोड़ीं
Share:

अहमदाबाद: गुजरात के राजकोट में सोहिल हुसैन मोर (Sohil Hussain Mor) नामक एक वकील के ख़िलाफ़ दो अलग प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। सोहिल पर आरोप है कि उसने न सिर्फ अपने सोसायटी में रहने वाले हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की और पुलिस वाले को उसका काम करने से भी रोका। घटना रविवार (20 फरवरी 2022) की है जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर आवास के पास शाम के वक़्त जमकर बवाल हुआ।

 

सोहिल हुसैन ने कथिततौर पर वॉट्सऐप ग्रुप में छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। ग्रुप की सदस्य ज्योति सोढा ने जब इस मुद्दे पर विरोध किया और सहित को फ़ोन कर अपनी नाराजगी प्रकट करने की कोशिश की, तो मोर ने उन्हें कहा कि, 'ये देश पाकिस्तान बन गया है और अब तुम लोगों को देश छोड़कर चला जाना चाहिए।' न्यूज 18 गुजराती द्वारा Twitter शेयर की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग में मोर ने गुस्से में महिला से कहा कि ऐसे पोस्ट आते ही रहेंगे। उसने कहा कि, 'ये नया पाकिस्तान बन गया है। यहाँ सब मुस्लिम हैं। हिंदुओं को यहाँ से चले जाना चाहिए।' जब महिला ने हैरानी से सवाल किया कि आखिर वो ऐसी बातें क्यों कर रहा है तो सोहिल ने कहा कि, 'जो है वो है। यहाँ से अब जाओ।'

सोसायटी के एक शख्स ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि इस प्रकार की बयानबाजी उस शख्स की तरफ से की गई है, जो कि कोई जाहिल नहीं, बल्कि एक पढ़ा-लिखा वकील है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि, 'वो हमेशा हमारे साथ सामान्य रहता था। मगर कुछ समय से उसने कट्टरपंथियों वाले शब्द इस्तेमाल करने शुरू कर दिए और अपनी वेषभूषा भी बदल डाली।  उसने भगवान के फोटो फ्रेम और भगवान गणेश की प्रतिमा भी तोड़ी थी।' प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सोहिल ने तोरण से भगवान गणेश की हर मूर्ति को तोड़ा है। सोसायटी के हिंदुओं को संदेह है कि हुसैन के ऐसे कट्टर विचारों के पीछे कोई बड़ा रैकेट हो सकता है। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि, 'जैसे किशन भरवड के मामले में पाकिस्तान एंगल सामने आया है…। ये कह रहा है कि ये पूरी सोसायटी को पाकिस्तान बना देगा और हिंदुओं को यहाँ से जाना चाहिए। वो कहता है कि, तुम मुझे कब तक रोक पाओगे। मेरा समर्थन करने वाली बड़ी फौज है।'

माँ के सामने ही छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या, उजड़ गया परिवार

ऑफलाइन परीक्षा से परेशान था 10वीं का छात्र, गणित के पेपर से पहले उठाया ये बड़ा कदम

छात्रा के सामने टीचर ने पार की बेशर्मी की हदें, कहा- 'पूरे नंबर दूंगा लेकिन...'

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -