अहमदाबाद: गुजरात के वलसाड जिले में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. यह घटना सोमवार (8 मई) सुबह की है. वारदात को उस वक़्त अंजाम दिया गया, जब भाजपा नेता अपनी पत्नी के साथ मंदिर के दर्शन करने गए थे. पुलिस के अनुसार, घटना वलसाड जिले के राता क्षेत्र में हुई. जिले के भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष पटेल अपने परिवार के साथ सुबह दर्शन के लिए शिव मंदिर पहुंचे थे. जब वह दर्शन के बाद यहां से लौट ही रहे थे, उसी समय बाइक पर सवार चार लोगों ने शैलेष पटेल पर गोलीबारी कर उनकी हत्या कर दी.
चार राउंड फायरिंग के बाद हत्यारे मौके से भाग निकले. माना जा रहा है कि पुरानी दुश्मनी के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. जिस समय शैलेष पटेल की हत्या हुई, उस वक़्त उनका परिवार भी उनके साथ था. हालांकि, परिवार ने अब शव का अंतिम संस्कार करने से साफ़ मना कर दिया है. परिवार का कहना है कि इस पूरे मामले में जब तक इंसाफ नहीं मिलता और आरोपी गिरफ्तार नहीं कर लिए जाते, तब तक वह शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे.
परिजनों का आरोप है कि दिन-दहाड़े अगर इस प्रकार से हत्या होती है तो यूपी और गुजरात में अंतर क्या है. जानकारी के अनुसार, शैलेष पटेल प्रत्येक सोमवार को अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर में दर्शन के लिए जाते थे. आज सुबह 7.15 बजे के लगभग वो अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर पहुंचे थे. जिस वक़्त आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक़्त शैलेष पटेल गाड़ी में बैठकर अपनी पत्नी के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे. इसी दौरान अचानक एक शख्स उनके पास पहुंचा. शैलेष कुछ समझ पाते इससे पहले ही एक बाइक उनके पास आई. उसमें सवार आरोपियों ने शैलेष पर चार राउन्ड फायर कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई .
झारखंड के जंगलों में बंगाल के वन विभाग ने लगा दिए अपने बोर्ड, मचा हंगामा