छोटा उदयपुर: गुजरात के मध्यगुजरात समेत कुछ भागों में बीते रविवार को जमकर बारिश हुई। यहाँ सबसे ज्यादा बारिश छोटा उदेपुर और पंचमहाल जिले में हुई। यहाँ सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक छोटा उदयपुर की बोडेली तहसील में करीब 20 इंच पानी बरसा और इस बारिश के कारण नदी-नाले उफान मारने लगे। देखते ही देखते सडक़ें टापू बन गईं। वहीं कई दुकानों और मकानों में पानी घुस गया। यहाँ तहसील में बाढ़ के हालात पैदा हो गए और बोडेली-वडोदरा हाईवे को बंद कर दिया गया है। वहीं तहसील के कई रास्तों को भी बंद किया गया है। यहाँ पंचमहाल जिले की जांबूघोड़ा में भी जमकर बारिश हुई। बीते रविवार रात आठ बजे पूरे हुए 24 घंटे में 13 इंच से अधिक (340 मिलीमीटर) बारिश हो गई।
#WATCH | Gujarat: NDRF teams and local administration carry out relief and rescue works in Valsad after the low-lying areas in the district gets flooded due to heavy rainfall (10.07) pic.twitter.com/4ZPNLzVceS
— ANI (@ANI) July 10, 2022
वहीं छोटा उदेपुर जिले की क्वांट व जेतपुर पावी में लगभग साढ़े बारह इंच बारिश हुई। यहाँ छोटा उदेपुर शहर में 10 इंच (254), और डांग की वघई में 8 इंच (204 मिलीमीटर) पानी गिरा। केवल यही नहीं बल्कि यहाँ राज्य की आठ तहसीलों डांग की अहवा, तापी जिले की डोलवण, छोटा उदेपुर की संखेड़ा, नर्मदा की सागबारा, डांग की सुबिर, नर्मदा की डेडियापाडा, सूरत की उमरपाड़ा और नवसारी की वंसदा तहसील में भी चार इंच से अधिक बारिश हुई। बताया जा रहा है 10 तहसीलों में दो इंच से लेकर तीन इंच तक तो 19 तहसीलों में एक इंच (25 मिलीमीटर) से अधिक बारिश हुई और इनके अलावा 110 तहसीलों में एक इंच से कम बारिश हुई। जी दरअसल भारी बारिश के चलते मध्यगुजरात की ज्यादातर नदी-नालों में उफान की स्थिति है और निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
When it comes to difficult situations, we stands firm and united to help each other.
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) July 10, 2022
This video is from Chhota Udepur, wherein our Gujarat police officials and the common public is working to make sure, everyone stay safe during the heavy rains. pic.twitter.com/D7qd4y4ei1
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर भागों में आगामी चार दिनों तक भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके तहत आज यानी सोमवार को छोटा उदेपुर, पंचमहाल, डांग, नर्मदा, नवसारी, भरुच, सूरत एवं तापी जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होगी। केवल यही नहीं बल्कि इसके अलावा अहमदाबाद, अरवल्ली, आणंद, बनासकांठा, दाहोद, खेड़ा, महिसागर, मेहसाणा, साबरकांठा, राजकोट, अमरेली, भावनगर, गिरसोमनाथ, जूनागढ़ एवं पोरबंदर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसी के साथ भारी से अतिभारी और भारी बारिश का सिलसिला आगामी चार दिनों तक रह सकता है।
गुजरात चुनाव: इस सीट पर लोग सिर्फ चुनाव चिन्ह देखकर देते है वोट, हैट्रिक लगा सकती है BJP
नूपुर विवाद के बाद देश पर हुआ साइबर अटैक, 2000 से अधिक वेबसाइट्स हैक
कांग्रेस ने शुरू की 'गुजरात फतह' की तैयारी, जिग्नेश मेवानी सहित 7 को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष