15 दिन बाद गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल के बेटे को आया होश, हिंदुजा अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

15 दिन बाद गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल के बेटे को आया होश, हिंदुजा अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
Share:

अहमदाबाद: गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के इकलौते पुत्र अनुज पटेल को 15 दिन तक कोमा में रहने के बाद अब होश आ गया है. मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में एडमिट अनुज की सेहत में सुधार भी देखने को मिल रहा है. अस्पताल ने आज मंगलवार (16 मई) को अनुज का मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार, अनुज पटेल कोमा से बाहर आ गए हैं. जिसके बाद वेंटिलेटर सिस्टम को भी हटा दिया गया है. हालांकि, उन्हें अभी ICU में ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के 38 वर्षीय बेटे अनुज पटेल को 30 अप्रैल को ब्रेन स्ट्रोक आया था. इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. यहां उनका ऑपरेशन किया गया. हालांकि, तबियत में सुधार ना होने की वजह से उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए मुबई के हिन्दुजा अस्पताल ले जाया गया था. यहां बीते 15 दिनों से अनुज कोमा में थे. उन्हे वेंटिलेटर पर रखा गया था. 

अनुज की तबियत में सुधार के बाद सीएम पटेल और उनके परिवार ने राहत की सांस ली है. बता दें कि खुद पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए अनुज की तबियत में जल्द सुधार होने के लिए प्रार्थना की थी. दरअसल, हिंदुजा अस्पताल के डॉ. मिश्रा ने अहमदाबाद में एडमिट अनुज का मेडिकल टेस्ट कराया था, इसके बाद उन्हें मुंबई में भर्ती करवाने की सलाह दी थी.

शिवराज कैबिनेट की ​​​​​​बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, यहाँ जानिए किसे मिलेगा क्या फायदा?

'ख़राब एक्टिंग के चलते लोग खुद फिल्म नहीं देखना चाहते..' केरल स्टोरी पर बैन को लेकर SC में तमिलनाडु सरकार की सफाई

'जमा मस्जिद की सीढ़ियां खोदकर निकाली जाएं श्रीकृष्ण की प्रतिमाएं..', कोर्ट में वाद दाखिल, नोटिस जारी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -