गांधीनगर: आज 17 अक्टूबर, शनिवार है और आज से नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है। यह पर्व गुजरात में बहुत मशहूर है और इस पर्व को मनाने के लिए गरबे खेले जाते हैं। गरबे सबसे अधिक प्रसिद्ध हैं गुजरात में लेकिन इस बार कोरोना काल के कारण गरबा नहीं हो पाएगा। ऐसे में अब हाल ही में मिली जानकारी के तहत गुजरात सरकार ने कोरोना अनलॉक 5 की गाइडलाइन में बदलाव करते हुए आमजन को कुछ नई छूट दी हैं। जी दरअसल इस छूट में कहा गया है कि प्रसाद वितरण किया जा सकेगा।
बीते दिनों प्रसाद वितरण पर रोक लगा दी थी जो अब हटा ली गई है। कहा गया है प्रसाद वितरण की शर्त यह है कि कोई भी खाद्य पैकेट में होना चाहिए। इसके आलावा सरकार ने यह भी कहा है कि, ''लोगों को अपनी सोसायटी के भीतर पूजा-आरती के लिए अब किसी प्रसाशनिक अनुमति की जरूरत नहीं पड़ेगी। हां, सार्वजनिक जगहों पर मूर्ति स्थापना, व पूजा-आरती के लिए अनुमति आवश्यक होगी। पहले ऐसे सभी कार्यक्रमों के लिए अनुमति लेना अनिवार्य किया गया था।''
हाल ही में नवरात्रि के लिए जारी गाइडलाइन में गुजरात सरकार ने कहा है, 'कहीं पर भी गरबा नृत्य आयोजित नहीं करने दिए जाएंगे।' इसी के साथ गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने सरकार का बचाव करते हुए कहा, 'मंदिर बंद रखने का फैसला राज्य सरकार का नहीं है। यह फैसला मंदिर ट्रस्टों द्वारा लिया गया है।' आगे अपनी बातचीत में गृह राज्यमंत्री ने कहा, '7 जून से राज्य के सभी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोले जा चुके हैं।'
आज से फिर पटरियों पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, IRCTC ने जारी की गाइडलाइन्स
फेस मास्क पहनकर आलिया भट्ट ने पोस्ट की तस्वीर, कहा- 'लोग दयालु होते थे'
बिहार चुनाव: महागठबंधन का संकल्पपत्र जारी, 10 लाख युवाओं को तत्काल रोज़गार देने का वादा