अहमदाबाद: देशभर में कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो गई है की एक समय में सबसे अधिक राज्यों में सरकार बनाने बाली पार्टी अब सिर्फ 2 राज्यों में सिमट कर रह गई है। कांग्रेस की इस हालत का मुख्य कारण पार्टी हाईकमान के प्रति युवा नेताओं की नाराजगी को माना जा रहा है। कांग्रेस के कई नेताओं ने बीते कुछ समय से पार्टी से किनारा कर लिया है। जैसे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद और कई बड़े नेता। इसी बीच एक और नेता ने कांग्रेस आलाकमान को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
गुजरात में कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने पार्टी पर उनकी उपेक्षा करने का इल्जाम लगाया है। पाटीदार आंदोलन से सुर्ख़ियों में आए हार्दिक पटेल ने कहा है कि उनकी स्थिति पार्टी में उस नए दूल्हे की तरह है, जिसकी नसबंदी करा दी गई हो। हार्दिक पटेल ने यह भी कहा कि पाटीदार समाज के नेता नरेश पटेल के संबंध में कोई फ़ैसला न लेकर कांग्रेस पाटीदार समाज का तिरस्कार कर रही है। कांग्रेस पर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि, 'मुझे प्रदेश कांग्रेस कमिटी की किसी भी मीटिंग में आमंत्रित नहीं किया जाता, कोई फैसला लेने से पहले वो मुझसे सलाह-मशविरा नहीं करते, तब इस पद का क्या मतलब है।'
हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि, 'हाल ही में कांग्रेस ने राज्य में 75 नए महासचिव और 25 नए उपाध्यक्षों के नाम घोषित किए हैं। क्या उन्होंने मुझसे एक बार भी पूछा कि हार्दिक भाई आपकी नज़र में कोई सशक्त नेता इस फेहरिस्त से ग़ायब तो नहीं है।' उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो कांग्रेस का जनाधार न के बराबर हो जायेगा।
'15 वर्षों में बन जाएगा अखंड भारत..', मोहन भगवत के बयान पर संजय राउत बोले- 15 दिनों का वादा कीजिए
'दिल्ली के शिक्षकों को वेतन भी नहीं..', हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को जमकर लताड़ा
'जातिवादी सरकारों के आगे नहीं झुकेगी बसपा..', अम्बेडकर जयंती के दिन मायावती ने भरी हुंकार