15 अगस्त से पहले भारतीय सेना के जवानों के लिए इस दुकानदार ने किया बड़ा एलान

15 अगस्त से पहले भारतीय सेना के जवानों के लिए इस दुकानदार ने किया बड़ा एलान
Share:

भारत इस वक्त आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav 2022) के जश्न में डूबा है। जी दरअसल 15 अगस्त 1947 को देश को आजाद (Independence) हुए 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि भारत (India) में हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान भी इस समय जोर-शोर से चल रहा है। इस समय जगह-जगह तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली जा रही है। इन सभी के बीच, गुजरात (Gujarat) के एक दुकानदार ने भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों के लिए गजब का ऑफर दिया है, और हमे यकीन है इसके बारे में जानकर आप इमोशनल हो जाएंगे। जी दरअसल इस दुकानदार ने ऐलान किया है कि उसकी दुकान पर भारतीय सेना के जवानों को 50 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा। आप सभी को बता दें कि भारतीय सेना के जवानों को स्पेशल ऑफर देने वाली ये दुकान गुजरात के सूरत में है।

यहाँ के दुकानदार का कहना है कि पीएम मोदी की 'हर घर तिरंगा' पहल को देखते हुए हमने अपनी दुकान को झंडों से भर दिया है ताकि आजादी के अमृत महोत्सव के त्योहार को और रंगों से भर दिया जा सके। इसी के साथ उन्होंने कहा कि 'साथ ही अगर कोई जवान इस दुकान पर आता है तो हम उसे मिठाई पर 50 फीसदी की छूट देंगे। यह ऑफर थल सेना, नौसेना और वायुसेना के अधिकारियों को दिया जाएगा। हमारे सभी वीर सैनिकों के लिए यह योजना लागू की गई है, भले ही वे रिटायर हो गए हों।'

आप सभी को हम यह भी बता दें कि भारत 15 अगस्त, 2022 को 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। यह देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ है। पीएम मोदी ने सभी से अपने घर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील की थी। इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने अपनी डीपी पर भी तिरंगा लगाया है।

यहां किराए पर मिल रहे पुलिसवाले, पूरा थाना भी कर सकते हैं बुक

10 साल की अंजली को सांप ने डसा, मरने से पहले कही दिल छू लेने वाली बात

पहली बार पांडवों के लिए द्रौपदी ने बनाया था गोलगप्पा, क्या आप जानते हैं इतिहास

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -