अहमदाबाद: गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत (ISKP) की खौफनाक साजिश का भंडाफोड़ किया है। ATS अधिकारीयों ने बताया है कि भारत के ये आतंकी अफगानिस्तान में आतंकी हमला करने वाले थे। ISKP के आमिर अबू हसन के इशारे पर तैयार किए 5 लोगों को पूरी तरह कट्टरपंथी बना दिया गया था। ATS ने पोरबंदर से एक महिला सहित चार लोगों को पकड़ा है।
#WATCH | Porbandar, Gujarat: Visuals of the accused arrested in Gujarat ATS operation. https://t.co/e7fx7IN9AK pic.twitter.com/LskSQNYEzW
— ANI (@ANI) June 10, 2023
गुजरात पुलिस के मुताबिक, ये लोग श्रीनगर के निवासी हैं। सूरत की सुमेरा बानो अपने परिवार संग अफगानिस्तान जाने की फ़िराक में थी। इसके अलावा, यही सुमेरा बानो लव जिहाद के लिए 16 से 18 साल के मुस्लिम लड़कों को तैयार करती थी, ताकि इन्हें भी ISIS में भर्ती किया जा सके। सुमैरा लव जिहाद के रैकेट में भी लिप्त पाई गई है। इन लोगों को पोरबंदर से ईरान होते हुए अफगानिस्तान पहुंचना था। मुंबई आतंकी हमले में जैसे बोट को हाईजैक किया गया था, बिल्कुल उसी तरह पोरबंदर की फिशिंग बोट को हाईजैक करने की साजिश थी। ईरान के चाहबार पोर्ट पर पहुंचने से पहले बीच समंदर में ही इन लोगों को फर्जी पासपोर्ट मिलने वाले थे। जिसके बाद ये लोग ईरान के रास्ते खुरासान पहुंचकर आतंकी हमले के लिए प्रशिक्षण लेने वाले थे। सभी आतंकी बीते एक साल से लगातार एक दूसरे के संपर्क में थे। इनके पास से पुलिस को, 'वॉयस ऑफ खुरासान', धारदार हथियार, आपत्तिजनक सामग्री, टैबलेट, ऑडियो-वीडियो और ग्राफिक्स फाइल्स मिली हैं। इनकी शिनाख्त उबेद नासिर मीर, हनान हयात शोल और मोहम्मद हाजिम शाह के रूप में की गई है। शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि अबू हमजा नाम के हैंडलर ने इनका ब्रेन वॉश कर इन्हे कट्टरपंथी बनाया था।
DGP सहाय ने कहा कि चारों आतंकियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज किया गया है। एक अन्य आरोपी जुबेर अहमद मुंशी को पकड़ने का प्रयास जारी है। ISKP संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा घोषित आतंकी संगठन है।
गृह राज्य मंत्री ने की ATS और गुजरात पुलिस की तारीफ
वहीं, गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने इस अभियान के लिए ATS और सूरत क्राइम ब्रांच की प्रशंसा करते हुए कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 'यह गुजरात पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी।'
राजस्थान में 19000 किसानों की जमीनें कुर्क, नहीं चुका पाए कर्जा! 10 दिन में 'कर्जमाफी' का था वादा
कोटा OBC का, फायदा 91 फीसद मुस्लिमों को..! बंगाल में आरक्षण और तुष्टिकरण पर बड़ा खेला