अहमदाबाद: गुजरात सहित कई प्रदेशों में इन दिनों खूब वर्षा हो रही है। भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई हैं। कई ट्रेनों पर भी प्रभाव पड़ा है। इस बीच, एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके पश्चात् सभी रेलवे की सराहना कर रहे हैं। दरअसल, भारतीय रेलवे ने बारिश के कारण रद्द हुई ट्रेन के बाद इकलौते यात्री को कार के माध्यम से वडोदरा पहुंचाया।
IIT मद्रास में पढ़ने वाले ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग स्टूडेंट सत्यम को रेलवे ने एकता नगर रेलवे स्टेशन से वडोदरा स्टेशन तक कार राइड की सुविधा दी। इस के चलते तकरीबन 2 घंटे का वक़्त लगा। शहर में हो रही भारी वर्षा के कारण उसकी ट्रेन रद्द हो गई थी। सत्यम ने एकता नगर से वडोदरा तक की ट्रेन के लिए टिकट बुक किया था। वहां से उसे आगे चेन्नई तक की यात्रा करनी थी। मगर भारी वर्षा के कारण एकता नगर में रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया, जिसके चलते रेलवे को ट्रेन रद्द करनी पड़ गई।
तत्पश्चात, रेलवे अफसरों ने स्टूडेंट सत्यम को तुरंत गाड़ी से वडोदरा तक पहुंचाने का निणय लिया, जिससे वह अपनी ट्रेन पकड़ सके। स्टूडेंट सत्यम ने कहा, ''मैंने जो ट्रेन बुक की थी, वह एकता नगर से चलने वाली थी, मगर वर्षा की वजह से ट्रैक पर पानी भर जाने की वजह से अंतिम वक़्त में ट्रेन कैंसिल कर दी गई। मगर एकता नगर के सपोर्टिव स्टाफ के कारण उन्होंने मेरे लिए एक कार किराए पर ली। इससे पता चलता है कि वे रेलवे के हर यात्री को कितनी अहमियत दे रहे हैं।''
भारत में मिला दुर्लभ ब्लड ग्रुप, जानिए कहाँ और क्या है नाम
CPM वर्कर की हत्या का 'झूठा' केस, 14 साल बाद बरी हुए RSS के 13 कार्यकर्ता
पंडित प्रदीप मिश्रा के आश्रम में बड़ा हादसा, भक्तों के ऊपर गिरा टेंट, 1 की मौत