गुजरात चुनाव की घोषणा में देरी पर चुनाव आयुक्त का बयान

गुजरात चुनाव की घोषणा में देरी पर चुनाव आयुक्त का बयान
Share:

अभी तक गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान न करने को लेकर चुनाव आयोग चारों ओर से आलोचनाओं से घिर गया है. गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में हो रही देरी पर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) अचल कुमार ज्योति ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव का शेड्यूल ऐसे प्लान किया जा रहा है, ताकि हिमाचल प्रदेश के चुनाव का असर इसपर न पड़े. उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात चुनाव का कार्यक्रम जल्द घोषित किया जाएगा.चीफ़ इलेक्शन कमिश्नर ने कहा है कि ऐसे कई कारण थे जिसकी वजह से गुजरात से पहले हिमाचल प्रदेश में चुनाव कराने का फैसला लिया गया.

गुजरात में चुनाव तारीखों के ऐलान में देरी को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर पी चिंदबरम तक सवाल खड़ा कर चुके हैं. यहाँ तक कि कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई. पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की केंद्र सरकार जानबूझकर चुनाव तारीखों के ऐलान में देरी कर रही है,ताकि उन्हें लोकलुभावन घोषणाओं के लिए मौका मिल सके.

अब मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि बाढ़ के चलते राहत कार्यों में बाधा न पहुंचे, इसलिए गुजरात चुनाव की तारीखों का अभी तक ऐलान नहीं कर रहे हैं.तमाम आलोचनाओं के बीच आयोग ने कहा कि गुजरात में चुनाव 18 दिसंबर से पहले होंगे.जल्द ही इसकी तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी.

गुमशुदा भाई की तलाश में बहन का सफ़र

घाघीडीह सेंट्रल जेल में महिला कैदी करेंगी छठ पूजा

अब भारतीय रेलवे कराएगी हवाई सफर जानिए कैसे

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -