मर्चेंट नेवी के ऑइल टैंकर "एम्.टी. गनेशा" में बुधवार की शाम को आग लग गयी. जहाज में उस समय कुल 28 लोग मौजूद थे. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.हादसे की खबर मिलते ही तट पर मौजूद भारतीय कोस्ट गार्डों ने अपने साहस का परिचय देते हुए 26 लोगों को आग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हालांकि इस दौरान 2 लोग बुरी तरह से आग की चपेट में आ गए, जिन्हे इलाज़ के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बताया जा रहा है की टैंकर 183 मीटर लम्बा और 10 मीटर ऊँचा था. और उसमे 30000 टन हाई स्पीड डीज़ल भरा हुआ था और कांडला के दीनदयाल बंदरगाह से कुछ दुरी पर 15 नॉटिकल माइल्स की रफ़्तार से सफर कर रहा था. आपको बता दें की नॉटिकल माइल्स जहाज के रफ़्तार मापने का पैमाना होता है, जिसमे करीब दो किलोमीटर होते है.
फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सेना के अधिकारी ने कहा है की "समुद्री पोत पर सर्व सुविधाएँ उपलब्ध है. आग से निपटने के लिए हमारे पास इंटरसेप्टर बोट सी- 403 और प्रदुषण रोकने के लिए भी सम्बंधित टीम समुद्री पोत पर मौजूद है. "
विकास और जनता की उम्मीदों को पूरा करेगा राजस्थान का बजट
पश्चिम बंगाल में 4300 करोड़ निवेश करेगी जेएलएल इंडिया
तोगड़िया विवाद में आरएसएस के हस्तक्षेप की मांग