एक कार जिसे मिला बाइक के लिए पुरस्कार

एक कार जिसे मिला बाइक के लिए पुरस्कार
Share:

ख़बरों के मुताबिक आपको पता लगता रहता है कि दुनिया में जुगाड़ू लोगों कि कमी नहीं है. लोग अपने दिमाग की उपज से कुछ न कुछ क्रिएटिव बनाते रहते हैं. कई लोगों का दिमाग इतना तेज़ चलता है कि उनकी क्रिएटिविटी उनको सुर्ख़ियों में आने के लिए मजबूर कर देती है. ऐसे ही अभी हाल ही में सुर्ख़ियों में आये 20 साल के एक लड़के ने एक पुरानी मारुती सुजुकी कार को 13 हजार रुपए में खरीद कर उसे बाइक में बदल दिया है. लड़के की मोडिफाई करके बनाई गई बाइक को गोवा में आयोजित इंडियन बाइक वीक में बेस्ट इनोवेटिव बाइक का अवॉर्ड मिला. रुजबे गावमास्टर नाम के लड़के ने मारुती-800 के इंजन से इस बाइक को बनाया, जिसमें चैन की जगह प्रोपेलेंट शाफ्ट का यूज किया है. उसने दावा किया है कि ऑल वे ड्राइव वाली शहर की यह पहली बाइक है.

रुजबे ने बताया कि पढ़ाई के साथ उसे नई चीजें बनाने का शौक है. उसने बताया, "पिताजी के एक फ्रेंड के पास मारुती सुजुकी कार थी जिसे मैने 13 हजार में खरीदकर उसे करीब दो सालों में बाइक का लुक दिया. इसका ज्यादातर काम वेल्डिंग से लेकर डिजाइन तक सब घर पर ही किया है." इसके अलावा उसने और भी बाइक बनाई है, जिसमें से एक को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज किया गया है. ऑटो इंजीनियरी के तीसरे सेमेस्टर में पढ़ने वाले रुजबे ने यह बाइक करीब दो सालों में बनाई है, जिस पर करीब 1 लाख 13 हजार रुपए खर्च हुए हैं. ख़ास बात यह है कि 800 सीसी की इस बाइक की अधिकतम रफ्तार करीब 650 किमी प्रति घंटा है. इस बाइक में चार फ्रंट और एक बैक गियर भी है.

पश्चिम बंगाल के एग्जाम में बांटा गया गलत नक्शा

पेट्रोल पंप मिलने वाले इन अधिकारों के बारे में जानते है आप

विदेश मंत्री आज विदेश में

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -