वर्ल्ड के 10 बेहतरीन सुपर ग्रांड मास्टरों के मध्य आज से शुरू हो रहे डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज में इंडिया के 2 युवा ग्रांड मास्टर डी गुकेश और आर प्रज्ञानन्दा भी भाग लेने वाले है। टूर्नामेंट में 5 दिग्गज अनुभवी खिलाड़ियों को तो 5 युवा खिलाड़ियों को खास अवसर भी दिया था। प्रतियोगिता में विश्व नंबर 2 रूस के यान नेपोमनिशी ,नीदरलैंड के वर्ल्ड नंबर 5 अनीश गिरि,विश्व नंबर 8 USA के वेसली सो और वर्ल्ड नंबर 17 USA के लेवोन अरोनियन और वर्ल्ड कप विजेता पोलैंड के यान डूड़ा जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे।
वहीं युवा खिलाड़ियों में गुकेश और प्रज्ञानन्दा के साथ साथ उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक, रूस के आन्द्रे एसीपेंकों और जर्मनी के विन्सेंट केमर खेलते हुए दिखाई देने वाले है । रूस के दोनों खिलाड़ी एक बार फिर फीडे के झंडे तले खेलते हुए दिखाई देने वाले है। प्रतियोगिता में 10 खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर 9 राउंड क्लासिकल मुक़ाबले खेलने वाले है।
प्रतियोगिता की पुरुष्कार राशि 1 लाख 30 हजार डॉलर भी तय कर ली गई है । खबरों का कहना है कि पहले राउंड में अनीश से गुकेश ,वेसली से डूड़ा ,नेपोमनिशी से नोदिरबेक ,आन्द्रे से विन्सेंट और लेवोन से प्रज्ञानन्दा मुक़ाबला खेलें भी खेलने वाले है ।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: आज अपराजेय बढ़त हासिल करने उतरेगी टीम इंडिया, दिल्ली में शानदार रहा है रिकॉर्ड
चेन्नई ओपन चैलेंजर में जासन जंग को हराकर सुमित नागल ने क्वार्टर फाइनल में बनाया स्थान
Ind Vs Aus: दिल्ली के होटल में भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिले कमरे, कोहली ने बदला ठिकाना