खुशियों को भी महकाएंगे गुलाब

खुशियों को भी  महकाएंगे गुलाब
Share:

गुलाब का नाम सुनते ही उसकी नर्माहट और भीनी- भीनी खुशबु का अहसास होने लगता है.गुलाब में औषधीय गुण तो होते ही हैं जिसके तहत जहाँ गुलाब जल आँखों को ठंडक पहुंचाता है , वहीं गुलकंद भी शरीर को ऊर्जा देता है. लेकिन आप नहीं जानते कि गुलाब का उपयोग टोटकों के रूप में प्राचीन काल से लिया जाता रहा है.आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ टोटकों के बारे में -

1 इसी आपको अपनी कोई मनोकामना पूरी करना हो तो किसी भी शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को ताजे गुलाब के फूल बजरंगबली पर 11 की संख्या में चढ़ा दें . ऐसा 11 मंगलवार करें. विश्वास रखें बजरंगबली प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे.

2 किसी भी शाम को गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखकर उसे जला दें. इसके बाद कपूर के जल जाने पर उस फूल को देवी को चढ़ा दें. ऐसा करने से अचानक धन लाभ होता है.

3 घर में बरकत के लिए मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली लेकर उन्हें एक लाल कपड़े में बांध कर उसे एक सप्ताह के लिए मंदिर में रख दें. एक सप्ताह के बाद उनको घर या दुकान की तिजोरियों में रखने से बरकत मिलती है.

4 : यदि घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में सुधार न हो रहा हो तो एक देशी अखंडित पान, गुलाब का फूल और कुछ बताशे रोगी के ऊपर से 31 बार उतारकर उनको चौराहे पर रख दें इससे रोगी की दशा में जल्द सुधार होगा.

5 यदि आपको ऋण से मुक्ति पानी है तो अखंडित पंखुड़ी वाले पांच गुलाब के फूल को सवा मीटर सफेद कपड़ा सामने रख कर बिछाएं और गुलाब के चार फूलों को चारों कोनों पर बांध दें.फिर पांचवां गुलाब बीच में डालकर गांठ लगा दें. इसके बाद इन्हें बहती हुई नदी में बहा दें. इससे तुरंत ऋण मुक्ति होती है.

6 यदि आपका बच्चा बीमार होकर कुछ भी खाने पर उल्टी कर देता है, तो एक पान के पत्ते पर एक बूंदी का लड्डू, पांच गुलाब के फूल रखकर बच्चे के ऊपर से सात बार उसार कर चुपचाप किसी मंदिर में रखकर आ जाएं. इससे बच्चे की तबीयत में सुधार होने लगेगा.

7 जिस व्यक्ति के कार्यों में बाधाएं आती हो, कार्य होते होते रूक जाते हों,उन्हें पूर्णिमा के दिन 3 गुलाब और 3 बेला अथवा चमेली के पुष्प सुबह स्नानादि के बाद किसी नदी में बहा देना चाहिए .यह प्रयोग पांच पूर्णिमा को करें .इसके अच्छे नतीजे मिलेंगे.

8 यदि आप रोजगार पाना चाहते हैं तो मंगलवार से शुरू करते हुए 40 दिनों तक रोज सुबह के समय नंगे पैर हनुमानजी के मंदिर में जाकर और उन्हें लाल गुलाब के फूल चढ़ाएं. ऐसा करने से जल्द ही रोजगार मिलेगा.

9 यदि आप धन पाने के इच्छुक हैं तो पान में गुलाब की सात पंखुड़ियां रखकर उस पान को देवी दुर्गा को चढ़ा दें. इससे धन की प्राप्ति होगी.

यह भी देखें

घर में रखें ये पौधे, लेकिन ना करें ये गलती

किन राशि वालों में होती है नेतृत्व क्षमता

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -