बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर जो कि एक मंझे हुए कलाकारों में जाने जाते है. बॉलीवुड फिल्मों से काफी लंबे समय तक दूर रहने वाले ‘बैड मैन’ यानि गुलशन ग्रोवर को एक बार फिर से अपनी धमाकेदार वापसी का इंतजार है. आपको बता दे कि अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने बहुत सी फिल्मो में अपने दमदार अभिनय से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है. अभिनेता गुलशन ग्रोवर का जन्म 21 सितंबर 1955 को दिल्ली में हुआ. बता दे की राजधानी दिल्ली में ही अभिनेता गुलशन ग्रोवर की शिक्षा पूरी हुई है.
गुलशन ग्रोवर ने राजधानी दिल्ली के ही विश्वविद्यालय श्रीराम कालेज ऑफ़ कामर्स से अपना स्नातक किया है. फिर बाद में अभिनेता ने मुम्बई का रुख किया. आपको बता दे कि गुलशन ग्रोवर फिल्मों में विलेन की भूमिका में अपना एक अलग ही स्थान बनाए हुए है. उनकी फिल्मो के बहुत से ऐसे डॉयलॉग है जो कि आज भी लोगो कि जुबान पर चढे हुए है. ऐसे ही उनकी फिल्मो के कुछ फेमस डॉयलॉग है जिन्हे हम आपके लिए लेकर आए है...
'मैडम माया तेरी तो मैं पलट दूंगा काया' फिल्म 'खिलाडियों के खिलाडी' में बोला गया उनका ये डायलॉग बेहद हिट हुआ. फिल्म में ये डायलॉग ग्रोवर ने रेखा को बोला.
'जिंदगी का मजा तो खट्टे में ही है' फिल्म दिलजले में 'गुलशन ग्रोवर' का ये डायलॉग भी आपको याद ही होगा.
'बाय गॉड, दिल गार्डन गार्डन हो गया' गुलशन ग्रोवर ने ये डायलॉग 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' में बोला.
'जो चीज बिकती नहीं, मैं उसे छीन लेता हूं' गुलशन का ये डायलॉग था फिल्म 'इम्तिहान' में.
फिल्म 'इम्तिहान' का ही गुलशन का एक और डायलॉग खूब हिट हुआ 'तुम्हारे शरीर के पेड़ पर, जवानी का नया फूल खिल गया'.
'प्यार से गले लग जा तो रानी बना दूंगा, नहीं तो पानी पानी कर दूंगा' फिल्म थी 'बेताज बेदशाह'.
'अपने धंधे में हवस चलती है, इश्क नहीं चलता' फिल्म 'गैंगेस्टर' में गुलशन का ये डायलॉग हिट रहा.
'आज के इस कलयुग में तुम्हारा भगवान भी इस शैतान से डरता है' गुलशन का ये डायलॉग है फिल्म 'मैदान-ए-जंग' का.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
ये क्या... स्वर्ण मंदिर में अक्षय ने मत्था भी टेक लिया और किसी ने पहचाना भी नहीं
फेमिली के साथ डिनर पर निकली कंगना रनौत
राम रहीम का किरदार निभाने में घबरा रहे है यह एक्टर
हैप्पी बर्थडे महेश भट्ट : अपनी लव लाइफ को फिल्मो के जरिये दिखाते है महेश