लंदन : आईफोन गन देखकर पुलिस के माथे पर तो पसीना आ ही गया है वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी चैकन्ना हो गई है। बताया गया है कि जानलेवा हथियार की शक्ल पूरी तरह आईफोन जैसी है। इसे देखकर एक बार तो पुलिस को भी यह समझ में नहीं आये कि ये आईफोन है या फिर गन।
बताया गया है कि यूरोप में इस तरह की गन के 12 हजार से अधिक आर्डर दिये जा चुके है। हालांकि अभी इस हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन आने वाले दिनों में अपराधियों द्वारा पुलिस को चकमा देने के वास्ते आईफोन गन का इस्तेमाल शुरू कर दिया जायेगा, ऐसा सुरक्षा एजेंसियों को शंका है।
बताया जाता है कि आईफोन गन में ऐसा बटन लगाया गया है जो दबने के बाद हथियार की शेप में आ जाता है और फिर इसका निशाना ऐसा बैठता है कि सामने वाला व्यक्ति मौके पर ही ढेर हो जाये। गौरतलब है कि आईफोन, मोबाइल विश्व भर में प्रसिद्ध है। फिलहाल यह जानकारी मिली है कि आईफोन गन की कीमत करीब 330 पाउंड रहेगी।
फ्लिपकार्ट दे रहा है iPhone पर भारी डिस्काउंट
टारगेट पूरा नहीं, घटी कुक की सैलरी