इस एक्ट्रेस ने कहा परमवतार श्री कृष्ण को अलविदा, लीप के बाद नहीं आएंगी नजर

इस एक्ट्रेस ने कहा परमवतार श्री कृष्ण को अलविदा, लीप के बाद नहीं आएंगी नजर
Share:

इन दिनों टीवी की बहुत ही खुबसूरत एक्ट्रेस गुनगुन उपारी अपने शो से जाने के बाद भी खूब एक्साइटेड हैं. जी हाँ, साल 2008 में कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'बंधन साथ जन्मों का' से उन्होंने अपना डेब्यू किया था और अपने पहले शो के बाद से ही गुनगुन दर्शकों के बीच बेहद चर्चित हो गईं और उन्हें खूब पसंद किया जाने लगा. ऐसे में गुनगुन ने अपनी कामयाबी के बाद कभी पीछे मुड़ कर कभी नहीं देखा और वह टीवी के कई बड़े शोज में नजर आईं. उन शोज में बुद्धा, गंगा, रक्त संबंधन, जैसे कई सीरियल शामिल रहे.

वहीं एक्ट्रेस गुनगुन पिछले हफ्ते तक परमवतार श्री कृष्ण की शूटिंग कर रही थीं और इस शो में एक्ट्रेस यशोदा माँ किरदार निभा रही थीं वहीं मिली खबरों के मुताबिक़ शो में लीप आने के वजह से गुनगुन के किरदार का काम खत्म हो चुका है. जी हाँ, वहीं हाल ही में अपने शो के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए गुनगुन कहती हैं "परमावतार श्री कृष्ण के शो पर मेरा अनुभव बहुत ही कमाल का रहा है, जिस वजह से मैं इस सेट और शूटिंग को बहुत मिस करुँगी.

इस शो के साथ मेरा अनुभव मेरे करियर के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक है." जी हाँ, वहीं अपने करियर को लेकर बात करते हुए गुनगुन ने कहा " शो के साथ मेरा सफ़र बहुत अच्छा रहा, शूट करते हुए मुझे बहुत मजा भी आया. लेकिन जब अब मेरा ट्रैक खत्म हो चुका है तो, मैं अभी अपने ब्रेक को एन्जॉय कर रही हूँ. वहीँ इसके साथ ही मुझे कुछ नई स्क्रिप्ट्स भी ऑफर हुईं हैं, लेकिन मैं कुछ समय लेकर निर्णय लूंगी की मुझे कौनसी स्क्रिप्ट पर काम करना है. मैं अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा बहुत जल्द करुँगी."

कभी फिल्मों में हिट रोल करती थी यह एक्ट्रेस, अब टीवी शो में निभा रही ऐसे किरदार

भारत में 'अशोक लेलैंड' ने Oyster बस को किया पेश, ये है स्पेसिफिकेशन

इस वजह से नच बलिये का हिस्सा बने है 'महाकाली अंत ही आरंभ है' के शिव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -