जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना को लेकर विवाद दिन पर दिन बढ़ता ही चला जा रहा है. जी दरअसल भारतीय वायुसेना की तरफ से फिल्म को लेकर आपत्ति पहले ही जताई जा चुकी है. वहीं वायुसेना ने सेंसर बोर्ड से इस बारे में शिकायत भी की है. वहीं अब सोशल मीडिया पर भी लगातार फिल्म का विरोध होने लगा है. इन सभी विवादों के बीच महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक की मांग कर दी है. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है.
The real #GunjanSaxena must come out and clarify whether the gender discrimination shown in movie is for real? Being from Army background I can never imagine defence officers behaving like goons. Officer or not, women are always get their due respect in forces.
— Rekha Sharma (@sharmarekha) August 13, 2020
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'अगर ये सच है तो फिल्म के मेकर्स को माफी मांगनी चाहिए और इसकी स्क्रीनिंग पर भी रोक लगनी चाहिए. ऐसी कोई भी फिल्म क्यों देखी जाए अगर उस में भारतीय फोर्स की गलत छवि दिखाई जाए, वो भी तब जब ये सब झूठ हो.' इसके अलावा रेखा शर्मा ने बीते दिनों ही एक ट्वीट और भी किया था. उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'असली गुंजन सक्सेना को सामने आना चाहिए और स्पष्ट करना चाहिए कि क्या फिल्म में दिखाया गया लिंग भेदभाव वास्तविक है? सेना की पृष्ठभूमि से होने के कारण मैं कभी भी रक्षा अधिकारियों का गुंडों की तरह व्यवहार करने की कल्पना नहीं कर सकती. अधिकारी हों या न हों, सेना में महिलाओं को हमेशा सम्मान मिलता है.'
If that is so, the film maker must apologise and discontinue the screening. Why showing something which is portraying our own forces in bad light specially when it's not true. https://t.co/KqtP9dQlPV
— Rekha Sharma (@sharmarekha) August 13, 2020
इसके पहले वायुसेना ने सेंसर बोर्ड के अलावा नेटफ्लिक्स और धर्मा प्रोडक्शन को भी यह पत्र भेजा था. उस पत्र में उन्होंने लिखा था, 'शुरुआती समझौते के मुताबिक धर्मा प्रोडक्शन ने कहा था कि फिल्म में भारतीय वायु सेना के सम्मान को बनाए रखा जाएगा. यह भी सुनिश्चित किया गया था कि यह फिल्म आने वाली पीढ़ियों को वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी.' वैसे आपको हम यह भी बता दें कि इस फिल्म को लेकर काफी से समय से बज बना हुआ था लेकिन अब इस फिल्म के लिए विरोध जारी है.
सांसद पसुनूरी दयाकर को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि
DRDO ने तैयार किया शानदार एंटी ड्रोन सिस्टम, पीएम मोदी की सुरक्षा में किया गया तैनात
गणेश चतुर्थी : कौन लेकर आया था श्री गणेश के लिए हाथी का सिर ?