आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गुप्त नवरात्रि मनाई जा रही है. इस नवरात्रि में तंत्र साधना की जाती है. इस के चलते 9 दिन में देवी के 9 रूपों की पूजा होती है. वही आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि आज यानी 19 जून से शुरू हो चुकी है। गुप्त नवरात्रि 19 जून से प्रारंभ शुरू होकर और 28 जून को समाप्त होगी। वह९ी इस नवरात्रि में मां दुर्गा की विधि- विधान से पूजा करने का खास महत्व है, ऐसा करने से आप सुख- समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. पूजा करते वक़्त आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना बेहद जरुरी है.
इन नियमों का करें सख्ती से पालन:-
* गुप्त नवरात्रि के 9 दिनों तक आपको सिर्फ तामसिक भोजन का ही सेवन करना चाहिए.
* नवरात्रि के 9 दिन आप मांस- मदिरा आदि से दूर ही रहे अर्थात इनका सेवन ना करें.
* भोजन में इस के चलते लहसुन एवं प्याज का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए.
* इसके अलावा, गुप्त नवरात्रि में पति-पत्नी को ब्रह्मचर्य के नियमों का भी पालन करना चाहिए.
* अपने मन और मस्तिष्क को माता के ध्यान में लगाना चाहिए.
* पूरे नवरात्रि में कुश की चटाई बिछाकर सोए.
* आप शारीरिक शक्ति के मुताबिक फल, आहार या निर्जला उपवास भी कर सकते हैं.
* मां दुर्गा की पूजा करने के साथ- साथ अपने माता पिता की सेवा करें.
भूलकर भी ना करें यह काम:-
* गुप्त नवरात्रि के चलते बाल नहीं कटवाने चाहिए, इस के चलते नाखून काटने से भी बचें.
* नवरात्रि में किसी भी दिन देर तक नहीं सोना चाहिए, विशेष रूप से उन व्यक्तियों को जिन्होंने 9 दिनों का व्रत रखा हो.
* गुप्त नवरात्रि के 9 दिनों में चमड़े की चीजों से दूर रहना चाहिए.
* आपको बैंगनी, नीले या गहरे रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए, जितना हो सके हल्के रंग के कपड़े पहने.
* गुप्त नवरात्रि के दौरान बच्चों का मुंडन संस्कार कराना भी वर्जित माना जाता है.
आषाढ़ अमावस्या में भूलकर भी न करें ये काम वरना हो सकता है भारी नुकसान
'भटक गए थे, अब समझ में आया..', 3 परिवारों के सभी लोगों ने सनातन धर्म में की घर वापसी
बाइबिल लेकर गली-गली घूमकर ईसाई धर्म का प्रचार कर रहा था ग्रुप, पुलिस ने किया गिरफ्तार