गुरु पर्व पर मत्था टेकने पहुंचे पीएम मोदी

गुरु पर्व पर मत्था टेकने पहुंचे पीएम मोदी
Share:

शुक्रवार को देशभर में गुरु नानक का प्रकाश उत्सव मनाया गया. आपको बता दें सिख समाज के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म 1526 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही हुआ था. गुरु पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस खास अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सहयोगी केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल के निवास पर आयोजित हुए गुरु पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम मोदी ने प्रकाश पर्व के मौके पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) on

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें भी शेयर की हैं. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट लिखा है कि, 'शुक्रवार को गुरु नानक देव की जयंती पर अपनी सहयोगी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ.' उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी कहा कि, 'कीर्तन में हमने सभी गुरुनानक देव के संदेशों और अच्छे विचारों को याद किया.' इस दौरान करतापुर कॉरिडोर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'किसने सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिर सकती है. शायद गुरुनानक देव के आशीर्वाद से करतारपुर का कॉरिडोर सिर्फ कॉरिडोर नहीं, बल्कि जन-जन को जोड़ने का बहुत बड़ा कारण बन सकता है.'

आपको बता दे इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारे को भारत के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर से जोड़ने वाले प्रस्तावित करतारपुर कॉरिडोर को बनाए जाने की सिख समुदाय लंबे समय से मांग कर रहा था और इसके बाद मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी है.

पश्चिम बंगाल: कचरा फ़ैलाने वालों पर सख्त हुआ प्रशासन, भरना पड़ सकता है 1 लाख तक का जुर्माना

आपसी दुश्मनी इतनी बड़ी कि लूट लिए 1.41 लाख अंडे

मध्य प्रदेशः वोटर्स से की जा रही नोटा दबाने की अपील

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -