ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले को अब जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) दिया जाने वाला है। मिली जानकारी के तहत यह स्टेडियम शंकरपुर में निर्माणाधीन है, और इसका काम दिसंबर 2022 तक पूरा होने वाला है। बीते कल इसी स्टेडियम का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Union Minister of Civil Aviation) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पहुंचे थे और यहाँ उन्होंने खूब जमकर चौके-छक्के लगाए (Scindia Playing Cricket)।
#WATCH | Union Minister Jyotiraditya Scindia inspected the under-construction Gwalior International Cricket Stadium in Shankarpur area of the district, on 9th Dec. During the inspection, the Minister played cricket with officials & party leaders-workers, & also sprinted with them pic.twitter.com/fIQ7MSE0yl
— ANI (@ANI) December 11, 2021
अब उस दौरान का वीडियो लोगों को आनंद दे रहा है। जी दरअसल बीते कल निरीक्षण करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Madhya Pradesh Cricket Association) के अधिकारियों के साथ पहुंचे, यहाँ स्टेडियम के निर्माण से लेकर उसकी ड्राइंग तक का उन्होंने अवलोकन किया। वहीं इसके बाद मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बल्ला लेकर क्रीज पर उतर गए और हर बॉल पर चौका-छक्का लगाने लगे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए अधिकारियों और नेताओं ने बारी-बारी से बॉलिंग की, और इस दौरान उनके समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब 20 मिनट तक पिच पर बने रहकर चौके-छक्के लगाते रहे।
वायरल हो रहे वीडियो में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया दौड़ लगा रहे थे, तभी एक समर्थक और स्थानीय नेता संजय शर्मा उनसे दौड़ में आगे निकल गया, लेकिन आगे निकलते ही वह महाराज के सामने गिर पड़े। अब ट्विटर पर सिंधिया के दौड़ने वाले वीडियो को शेयर कर लोग मजे ले रहे हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश का पहला ड्रोन मेला ग्वालियर में 11 दिसंबर को लगाया जाएगा और ड्रोन पॉलिसी बनने के बाद राज्य में ये पहला ड्रोन मेला होगा। बीते कल केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी घोषणा की।
'ओमिक्रॉन' के खतरे के बीच आई बुरी खबर, बंद हुई देश की सबसे बड़ी सीरिंज बनाने वाली फैक्ट्री
इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री को उर्वशी रौतेला ने दिया खास तोहफा
सामने आया Fantastic Beasts 3 का टीज़र, लेकिन Johnny Depp की जगह दिखेगा ये एक्टर