हर्ष लिंबाचिया की राइटिंग में भारती डालती है जान

हर्ष लिंबाचिया की राइटिंग में भारती डालती है जान
Share:

कोरोना के इस दौर में घर बैठे लोगों को हंसाने का भारतीय कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के दिमाग में विचार आया और कर दिया शुरू ‘हम तुम और क्वारेंटाइन’। वहीं चैनल का साथ पाकर बीते सोमवार से ही शुरू हुए इस शो का क्या होता यदि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया न गया होता। इसके साथ ही , भला हो भारत सरकार का जिन्होंने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया, नहीं तो भारती और हर्ष के इस शो का हाल तो आए राम और गए राम जैसा हो सकता था। वहीं इस शो के प्रचार के लिए गुरुवार को भारती और हर्ष सोशल मीडिया पर अपने दर्शकों से बात करने के लिए लाइव आए। इस दौरान उनसे पूछे गए सभी सवालों के उन्होंने बड़े ही मजेदार जवाब भी दिए। वहीं इस शो में भारती और हर्ष कुछ मजेदार किस्सों को अपने घर से ही शूट करके दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। वहीं उन किस्सों को लिखने का काम हर्ष ही करते हैं।

उन्होंने बताया, 'भारती ने लिखने का सारा काम मुझे ही दे रखा है। जब मैं लिखने बैठता हूं तो बीच में वह एक दो जोक मार कर उसमें तड़का लगा देती है। असल बात तो यह है कि वो छोटे-छोटे जोक्स से ही कहानी में मजा आता है।' अपना शो शुरू करने के बारे में आए विचार पर हर्ष बताते हैं, 'हमने इस शो की शुरुआत करने के बारे में कुछ ज्यादा सोचा नहीं। वहीं बस हम देख रहे थे कि सभी लोग लॉकडाउन की वजह से घर में बैठे हुए हैं। वहीं उनका मनोरंजन करने के लिए हम कुछ ऐसा लाएं जो हम खुद भी अपने घर से ही कर सकें। 'पहले हमने ऐसे ही बिना किसी सलाह मशविरा के काम करना शुरू किया। बाद में फिर हमने कलर्स चैनल से बात की। उन्हें हमारा विचार पसंद आया और यह शो शुरू हो गया।'

आपकी जानकारी के लिए बता दें की चूंकि हर्ष और भारती ने मिलकर खुद का शो 'खतरा खतरा खतरा' शुरू किया था। इस वजह से उन्हें घर से शूट करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।हर्ष ने बताया, 'मेरे घर से मेरे ऑफिस की दूरी पांच मिनट ही है। वहां शूटिंग का सभी सामान मौजूद था। वहीं इसलिए मैंने वह सामान लाकर और घर में कुछ चीजें इधर-उधर से जुगाड़ करके शूटिंग शुरू कर दी। इसके साथ ही क्योंकि मैंने पहले कभी शूटिंग की नहीं थी इसलिए शुरू करने से पहले मैंने यूट्यूब पर कुछ वीडियो देखे। उसके बाद मैंने खुद शूटिंग करना शुरू किया।' बता दें कि हर्ष और भारती का ये शो शाम आठ बजे टीवी पर प्रसारित किया जाता है।

40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए रामायण के भरत

TRP में दूरदर्शन नंबर 1 चैनल

रामायण का पहला एपिसोड 2 हफ्ते में हुआ था तैयार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -