बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए ऐसे बनाएं चोटियां

बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए ऐसे बनाएं चोटियां
Share:

ब्रेड्स हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं और किसी भी हेयरस्टाइल में इन्हें जोड़कर आप उसे मजेदार ट्विस्ट दे सकती हैं. बालों को ट्रेंडी और स्टाइलिश बनाने के लिए कई बार इसका उपाय करते हैं. ये चोटियां छोटे, लंबे बालों और हर तरह के हेयरडूज़ के साथ जंचती हैं. हाल ही में बॉलिवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर नजर आईं बंजारा चोटी में, जिसे लोगों ने पसंद भी खासा किया. इस हेयरस्टाइल को बनाना भी बेहद आसान है. इन्ही के बारे में आपको बताने जा रहे हैं किस तरह से बालों को स्टाइलिश करना है.

* शैम्पू और कंडिशनर करने के बाद बालों की लंबाई पर सीरम लगाएं, ताकि बाल मुलायम बने रहें. 

* वेवी इफेक्ट के लिए बालों के सिरों को हल्का मरोड़ते हुए ब्लो ड्राय करें. माथे के ऊपर वाले सेक्शन को हल्का* सा स्ट्रेट कर लें, ताकि हेयरस्टाइल साफ* सुथरा दिखे. 

* रैट-टेल कोम से बीच से मांग निकालकर बालों को दो बराबर हिस्सों में बांट लें. 

* कानों के पास वाले सेक्शन की चोटी बनाने से शुरुआत करें. आपको जितनी ऊंची चोटी चाहिए हो, उतने पीछे तक चोटी गूंथकर उसे रबर और हेयर पिन्स की मदद से बांधें. 

* ऐसा सभी सेक्शन्स के लिए करें. बीच इफेक्ट पाने के लिए चोटी के खुले सिरों को बांध कर हाफ़-पोनीटेल बना लें. 

* कर्लिंग टॉन्ग की मदद से बाकी बचे बालों को हल्का वेवी बनाएं. माथे के ऊपर वाले हिस्से पर मीडियम-होल्ड टेक्स्चराइज़िंग हेयरस्प्रे छिड़कें और टूथब्रश से हल्के से कोम कर छुटपुट उड़ रहे बालों को सेट करें. 

समर में आपके लुक को क्लासी बनाती हैं ये चीज़ें..

इन तीन तरह की जीन्स से आप छुपा सकते हैं अपना टमी

कूल और स्टाइलिश लुक के लिए फॉलो करें शाहिद कपूर का डैपर लुक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -