बालों को कलर करना आजकल फैशन हो गया है. ये स्टाइलिश दिखने का एक अलग ही तरीका है. लेकिन हेयर कलर से आपके बाल ख़राब हो सकते हैं. वैसे ही हेयर कलर कुछ लोग फैशन के लिए करते है तो कुछ सफेद हुए बालों को छुपाने के लिए. आपको बता दें कलर कराने से कई बार साइड इफेक्ट भी हो जाते है. थोड़ी से भी लापरवाही आपके लिए खतरा साबित हो सकती है. ऐसे में हेयर कलर करते समय यह खास बातें जरूर ध्यान रखें. इन टिप्स को जानें ताकि बालों को अधिक नुकसान ना हो.
कलर करने से पहले जाँच:
# ब्रांड की अच्छी तरह से जान लें. बार से अलग ब्रांड के कलर इस्तेमाल करने की बजाय एक ही ब्रांड के कलर का उपयोग करें. कई बार ऐसा होता है कि कलर बदलने से लोग एलर्जी के शिकार हो जाते है.
# कलर उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट कर देख लें. इसके लिए पहले पूरे निर्देशों को पढ़े. हेयर डाई के पेस्ट को एक कॉटन के टूकड़े में डुबाकर कान के पीछे लगा लें. इससे आप एलर्जी से बच सकते है.
# हेयर डाई को बालों में निर्धारित समय तक ही रखें. ज्यादा देर रखना भी हानिकारक हो सकता है. कभी आपको कलर करने के तुरंत बाद एलर्जी का खतरा लगे तो बालों को पानी की धार से धो लें.
मेनोपॉज के कारण गिर रहे अधिक बाल तो कुछ उपाय कर सकते हैं आपकी मदद