काफी ट्रेंड में हैं हेयर कलर चॉक, ऐसे करें इस्तेमाल

काफी ट्रेंड में हैं हेयर कलर चॉक, ऐसे करें इस्तेमाल
Share:

बालों को कलर का ट्रेंड काफी होगया है. हर कोई बालों में कलर करके घूमता रहता है और खुद को स्टाइलिश बना लेता है. लेकिन बालों को रंगने से उन्हें काफी नुकसान होता है, ये बात जानते हुए भी लोग कलर करवाते हैं. फैशन की दुनिया में यही सब चल रहा है जिसके चलते बालों को भी स्टाइलिश लुक दिया जा रहा है. ऐसे ही बालों के लिए आगे है हेयर चाक जिससे आप बालों को कलर कर सकते हैं. 

हेयर चॉक को वाटर बेस्ड इंक से बनाया गया है, इसमें मिलाई गयी इंक माइक्रो फाइबर की तरह काम करती है और साथ में वाटर बेस्ड होने की वजह से बालो में आसानी से रिप्लेस हो जाती है और ये इंक की वजह से लॉक होकर जल्दी सुख जाती है. हेयर चॉक को आसान तरीके से लगाने के लिए बालो को गीला होना बहुत जरुरी है. आइये जानते हैं कैसे करें इस्तेमाल - 

* इसे लगाते वक्त बालो को ट्विस्ट करते रहे जिससे आपके बालो का पूरा सेक्शन कलर हो जायेगा.

* हेयर चॉक को बालो में लम्बे समय तक रखने के लिए हेयर चॉक लगाने के तुरंत बाद ही हेयर ड्रायर यूज़ करे, ये चॉक को ड्राई कर देगा और बालो में लम्बे समय तक रहेगा.

* आप जिस तरह का लुक कैरी करना चाहे उस तरह का कलर अपने बालो में लगा सकती है. ज्यादातर बालो में गुलाबी या पेस्टल रंग की स्ट्राइपिंग किसी भी लुक में स्टाइलिश लगेगी.

* हेयर चॉक को अपने बालो में ज्यादा टाइम तक न रहने दे. ये बालो की नमी को सोख लेता है इसलिए इसे लगाने के तुरंत बाद धो ले.

इन ट्रेंडिंग Earrings से अपने लुक को बनाएं और भी स्टाइलिश

लड़कियों को खूब पसंद आ रहा है 'ये रिश्ता..' की इस एक्ट्रेस का ये साड़ी लुक

आपके लुक को बदल कर रख देंगे ऐसे स्टाइलिश शूज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -