क्या आप जानती है की अगर आपके बालो में रूसी हो तो चेहरे पर पिम्पल्स आने की समस्या हो सकती है. इस लिए अगर आप चेहरे पर पिम्पल्स को आने से रोकना चाहती है तो आपको अपने सर में मौजूद रूसी का इलाज करना होगा.
आइये जानते है बालो से रूसी को दूर करने के उपाय-
1-बालो से रूसी को दूर करने के लिए नीबू के एक चम्मच रस में जैतून के तेल को मिला अपने बालो में पंद्रह मिनट तक मसाज करे. फिर इसे एक घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दे. फिर शैम्पू से अपने बालों को धो लें. नीबू के रस में मैल को काटने का गुण होता है. जिसकी वजह से तेल से फूल चुकी रूसी को सिर से अलग कर देता है.
2-बालो में नीबू और ग्लिसरीन के घोल को लगा कर एक घंटे के लिए छोड़ दें. थोड़ी देर बाद बालों को शैम्पू कर लें. ऐसा करने से बालो की रूसी गायब हो जाएगी.
3-अगर आप हर तीन-चार दिन के अंतराल पर बालो में नीम के तेल की मालिश करती है तो बालो से रूसी की समस्या समाप्त हो जाएगी.
ये चीजे बन सकती है बालो के झड़ने का कारण