आजकल छोटे बालों का जमाना नहीं है. हर लड़की अब अपने लम्बे बाल ही चाहती है और उसी से उसका लुक खूबसूरत दिखाई देता है. घने, लम्बे और काले बाल हर लड़की की चाहत होती है. पर ना चाहते हुए भी आजकल लोगों के बाल झड़ने लगते हैं. इसी के कारण वो अपने बालों को मनचाहा लुक नहीं दे सकती. कभी-कभी बाल झड़ते झड़ते इतनी ज्यादा पतले हो जाते हैं कि उनमें कोई भी हेयर स्टाइल बनाना मुश्किल हो जाता है. लगातार बालों के झड़ने के कारण बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है. अगर आपके साथ भी ये परेशानी हो रही है तो आप भी इन टीप्स को अपना सकती हैं जिनके बारे में हम बताने जा रहे हैं. अपने पतले और छोटे बालों से आप तक गई हैं तो लम्बे करने के लिए इनका उपयोग कर सकती हैं. इससे आपका हेयर स्टाइल भी अच्छा बनेगा और आप कूल दिखाई देंगी.
लंबे बालों के लिए करें ये उपाय
* अगर आप अपने बालों को लंबा और खूबसूरत बनाना चाहती है तो सबसे पहले एक कढ़ाई में 50 ग्राम सरसों का तेल ले ले.
* अब इसमें सौ ग्राम आंवले का चूर्ण और सौ ग्राम रीठा डालकर गैस पर रखें. अब इसे 15 मिनट तक अच्छे से पकाएं.
* जब ये अच्छे से पक जाए तो इसे ठंडा करके किसी एयरटाइट डिब्बे में बंद करके रख दे. रोजाना इस पेस्ट को नहाने से पहले अपने बालों में लगाएं और 1 घंटे बाद हर्बल शैंपू से अपने बालों को धो लें.
इससे आपके बाल तेजी से लंबे होने लगेंगे और आपके बालों का झड़ना बंद हो जायेगा.
घर पर बने शैम्पू को करें इस्तेमाल, बालों को होगा इतना फयदा
इन 5 तरीकों से हमेशा के लिए दूर होगा आपका डैंड्रफ
बालों में शैम्पू करने का तरीका ही बनता है हेयर डैमेज की परेशानी