अपने शरीर को हर लड़की खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहती है और इसके लिए लड़कियां वैक्स करवाती है। वैसे कई बार वैक्स कराने के बाद कई तरह की समस्या हो जाती हैं। इस वजह से आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स, जो आपको वैक्स करवाने के बाद ध्यान में रखने चाहिए।
प्रोफेशनल से ही कराएं वैक्सिंग- वैक्सिंग कराते समय हमेशा ध्यान रखें कि आपने जिस भी सैलून में वैक्स करवाने जा रहे है या जो भी आपकी वैक्सिंग कर रहा है वह प्रोफेशनल है या नहीं।
इन दिनों में वैक्स न कराए- अगर आपको पीरियड्स है या पीरियड्स से 2-3 पहले और बाद में वैक्स कराने से बचें, क्योंकि इन दिनों में स्किन बहुत सेंसटिव होती है, जिस वजह से इस समय में वैक्सिंग कराने से स्किन को नुकसान होने की संभावना हो सकती है।
अच्छे प्रोडक्ट का करे इस्तेमाल- वैक्सिंग कराते समय कभी भी सस्ते प्रोडक्ट का चयन न करें। जी हाँ, कभी भी अपनी स्किन के साथ किसी तरह का समझौता न करें।
रूम टेम्प्रेचर- अगर वैक्स करवाते वक्त आपको पसीना आएगा तो वैक्स अच्छे से नहीं हो पाएगी। जी हाँ और इस वजह से ऐसी जगह वैक्स कराएं जहां रूम टेम्प्रेचर मेंटेन हो।
साफ सफाई- कई बार गंदे पफ से पाउडर लगाना, एक ही स्ट्रीप से वैक्स करते रहना, गंदे टावल का इस्तेमाल करना आपको स्किन से संबंधित परेशानियां दे सकता है। इस वजह से वैक्सिंग ऐसी जगह कराए जहां साफ सफाई का अच्छे से ध्यान रखा गया हो।
चेहरे को गोरा और बालों को मजबूत बनाता है बेकिंग सोडा, ऐसे करें इस्तेमाल
चेहरे के लिए सबसे बेस्ट है एलोवेरा और चावल का पानी, ऐसे करें इस्तेमाल