आजकल मार्किट में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध है लेकिन इनसे होने वाले नुक्सान भी बहुत है विशेषकर बालो के सन्दर्भ में अगर बात करे तो गिरते एवं झड़ते बालो से हर कोई परेशान है इस परेशानी से मुक्ति दिलाने में हेयर स्टीमिंग आपकी मदद कर सकती है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन ऐसा कई ब्यूटी एक्सपर्ट्स द्वारा सजेस्ट किया जा चुका है कि अपने डेली ब्यूटी रेजीम में नियमित तौर पर हेयर स्टीमिंग को शामिल करने से बालों के झड़ने की समस्या को दूर किया जा सकता है, साथ ही बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाया जा सकता है। नियमित रूप से हेयर स्टीमिंग करने से सिर की त्वचा के रोम छिद्र या पोर्स खुल जाते हैं और त्वचा की गंदगी साफ हो जाती है।
हेयर स्टीमिंग के द्वारा बालो के साथ ही साथ त्वचा खुलकर सांस ले पाती है। इससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है। हेयर स्टीमिंग के दौरान सिर की त्वचा से टॉक्सिन्स भी बाहर आते हैं, इस कारण त्वचा की अच्छी तरह सफाई भी हो जाती है। इससे कॉलेजन का प्रॉडक्शन बढ़ता है और स्कैल्प में ब्लड का फ्लो बढ़ता है। इन सभी वजहों से बालों में मजबूती आती है और उनका गिरना कम होता है।हेयर स्टीमिंग से बालों में लचक बढ़ती है। इससे अलग-अलग तरह के हेयरस्टाइल बनाने के दौरान बालों के डैमेज होने का खतरा काफी हद तक कम होता है। हेयर स्टीमिंग के दौरान कुछ खास तरह के प्रॉडक्ट्स और सीरम का उपयोग भी किया जा सकता है। इस बारे में आप अपनी ब्यूटी एक्सपर्ट से पूरी जानकारी लें। ताकि आपके बालों के टाइप और उनकी जरूरत के हिसाब से वह आपको सही सजेशन्स दे सकें।
हाई लाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आईं मलाइका, रेड कारपेट पर दिखा सितारों का जलवा
Vogue Beauty Awards 2019 के रेड कार्पेट पर इन अभिनेत्रियों ने बिखेरा जलवा
गरबा के पहले इस तरह करें चांदी के गहनों की साफ़ सफाई, जाने सही तरीके