पटना: बिहार के वैशाली जिले में लड़की को जिंदा जलाने वाले मुख्य आरोपी सतीश ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. वह घटना के दिन से ही फरार चल रहा था. पुलिस ने बुधवार को ही उसके घर पर कुर्की का नोटिस चिपकाया था. उसमें चेतावनी लिखी गई थी कि यादो उसने 48 घंटे में सरेंडर नहीं किया तो पुलिस उसके घर और प्रॉपर्टी को कुर्क कर लेगी. इसी के बाद उसने शाम को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
हैरतअंगेज़ हाजीपुर कांड का मुख्य आरोपी सतीश यादव देर शाम खुद महनार SDPO के दफ्तर पहुंचा और वहां उनके समक्ष सरेंडर कर दिया. इससे पहले पुलिस ने उसके साथी चंदन को भी अरेस्ट कर लिया था. किन्तु अभी भी एक आरोपी विजय पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस उसकी तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है. आपको बता दें कि चांदपुरा OP के रसूलपुर हबीब गांव में विगत 30 अक्टूबर को गांव के 3 लड़कों सतीश, चंदन और विजय ने 20 साल की गुलनाज परवीन के साथ छेड़खानी की थी. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो तीनों दरिंदों ने लड़की पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया था.
इस घटना को अंजाम देकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. लड़की को नाजुक हालत में पटना के अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जहां वो बेगुनाह लड़की 15 दिन तक जिंदगी के लिए जंग लड़ती रही. किन्तु 15 नवंबर को वो जिंदगी की ये जंग हार गई और उसने दम तोड़ दिया. तभी से पुलिस तीनों आरोपियों की खोजबीन में जुटी थी.
टीसीएस ने शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड तारीख 28 नवंबर की तय
सोने-चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, यहाँ जानें आज के भाव