रांची : प्रदेश को एक नया हज हाउस मिल गया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर रांची सांसद संजय सेठ, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। हज हाउस का निर्माण करीब 55 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। करीब 2200 वर्ग मीटर में बने नए भवन के बनने में लगभग ढाई साल का समय लगा।
महागठबंधन के नेता चाहते है नीतीश कुमार की वापसी
इस तरह से की गई है व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक राज्य अल्पसंख्यक आयोग समेत हज कमेटी के अध्यक्ष रिजवान खान ने भी हज हाउस के लिए सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया है। पांच मंजिले हज हाउस में दो बेसमेंट भी हैं। यहां हज यात्रियों को छोड़ने के लिए आने वाले लोगों की गाड़ियों के लिए पार्किंग की अच्छी व्यवस्था की गई है। बेसमेंट में एक साथ 76 छोटी गाड़ियां और दो बसें खड़ी की जा सकती हैं। यहां एक साथ करीब 1000 लोग नमाज अदा कर सकेंगे।
प्रेस वार्ता में बोली मायावती, सपा में सुधार लाने की जरुरत
इसी के साथ हज यात्रियों को ट्रेनिंग देने से लेकर ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था भी होगी। महिला और पुरुष के लिए अलग डॉरमेट्री है। पहले हज हाउस 9 मंजिला बनने वाला था, लेकिन अब इसे घटा कर पांच मंजिला किया गया है।
भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो का नंबर लीक, आ रहे 'ममता बनर्जी जिंदाबाद' के नारे
मायावती ने यादवों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा, भड़की अपर्णा ने सुनाई खरी-खरी