रोम में अपना पहला खिताब हासिल करने की कोशिश में जुटीं शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने रविवार को गार्बाइन मुगुरूजा को हराकर तीसरी बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। हालेप ने 2 घंटे 16 मिनट तक चले सेमीफाइनल में मुगुरूजा को 6-3, 4-6, 6-4 से मात दी। मुगुरूजा अपनी सर्विस के दौरान जूझती दिखाई दी जिससे अंतिम 2 प्वाइंट में डबल फाल्ट कर बैठीं।
हालेप 2017 और 2018 के भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन एलिना स्वितोलिना से हार का सामना करने लगा। अब सोमवार को उनका सामना कैरोलिना प्लिस्कोवा और मार्केटा वोंद्रोयूसोवा के दौरान होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विनर से होने वाला है।
टेनिस बहाल होने के उपरांत हालेप का जीत का रिकार्ड 9-0 है। कोविड-19 के कारण 5 माह के ब्रेक के उपरांत पिछले माह प्राग में टेनिस बहाल हुआ जिसमें इस रोमानियाई खिलाड़ी ने खिताब हासिल कर चुकी है। वह यात्रा और स्वास्थ्य चिताओं की वजह से अमेरिकी ओपन में नहीं खेली थीं।
IPL 2020: आज तक नहीं देखा ऐसा सुपर ओवर, पंजाब के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
काफी मेहनत के बाद क्रिस गेल ने पाई प्रसिद्धि, जानिए कुछ अनसुन्ने किस्से
IPL 2020: दुबई में दिल्ली और पंजाब की भिड़ंत आज, मैच से पहले पोंटिंग ने कही बड़ी बात