लखनऊ: नफरती भाषण (Hate Speech) से जुड़े एक मामले में आरोपमुक्त होने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान के तेवर बदले हुए नज़र आ रहे हैं। शनिवार (27 मई) को पूर्व मंत्री आजम खान रामपुर के सीओ सिटी अनुज चौधरी को तथाकथित एहसान याद दिला रहे थे। आजम के तंज पर CO अनुज चौधरी ने भी बेहतरीन पलटवार किया। इस दौरान दोनों के बीच तल्ख बहस हो गई। बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
#Rampur
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) May 27, 2023
आजम खान और CO अनुज चौधरी में बहस
चेकिंग के दौरान दोनों में बहस हुई
आजम खान सीओ से बोले अखिलेश का एहसान याद है
CO ने कहा 'एहसान कैसा हम पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड मिला है'
CO अनुज ने कहा 'किसी एहसान से अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिलता'@rampurpolice @Uppolice @dgpup #AzamKhan pic.twitter.com/Fq2hJIa5gX
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सपा नेता आजम खान शनिवार को रामपुर स्थित पार्टी दफ्तर जा रहे थे। यूपी पुलिस सपा कार्यालय की ओर जा रही गाड़ियों को रोक कर चेक कर रही थी। आजम खान की गाड़ी भी लाइन में थी, जिससे वे असहज हो गए। आजम खान खुद गाड़ी से उतर कर पुलिस वालों के पास पहुँच गए। जहाँ अफसर अनुज चौधरी भी मौजूद थे। आजम खान ने अनुज चौधरी से कहा कि, 'आप CO सीटी हैं? आप तो पहलवान हैं। सपा ने ही आपको ऑर्गनाइज किया था, हमारा एहसान याद नहीं आपको?' इस पर अफसर अनुज चौधरी ने कहा कि, 'एहसान की कौन सी बात है इसमें? हम पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड लाए। एहसान की क्या बात है? हम अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। पहले भी करते थे और अब भी कर रहे हैं। किसी एहसान से अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिलता। अवॉर्ड मेहनत से मिला है।'
इस जवाब से बौखलाए आजम खान ने कहा कि, 'मैं कह रहा हूँ कि हम लोग अपने बड़ों का एहसान याद रखते हैं। आपको तो मैंने सुंदर कहा है। इस पर अनुज चौधरी ने आजम खान से सवाल किया कि 'हमने ऐसा क्या किया कि आप हमपर नाराज हो रहे हैं? तो आजम खान यह कहते हुए निकल गए कि 'आप के कारनामे हमारे मोबाइल में हैं।'
अफसरों से जूते साफ करवाऊंगा:-
बता दें की, सपा नेता आजम खान का अधिकारियों के साथ विवाद आज की बात नहीं है। 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों के समय आजम खान का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक गाड़ी में खड़े होकर चुनाव प्रचार करते नज़र आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कलेक्टर-वलेकटर से मत डरियो, यह तनखईया हैं। तनखईयों से नहीं डरते हैं। और देखें हैं मायावती जी के फोटो, कैसे बड़े-बड़े अफसर रुमाल निकालकर जूते साफ कर रहे हैं। हाँ, उन्हीं से है गठबंधन। उन्हीं के जूते साफ कराऊंगा इनसे अल्लाह ने चाहा तो।'
लालू यादव की पार्टी ने 'ताबूत' से की नए संसद भवन की तुलना, लोग बोले- 9वीं फेल से और क्या उम्मीद...
नई संसद को देखकर गदगद हुए शाहरुख़, अक्षय, अनुपम, अपनी आवाज़ में शेयर किया Video, लिखा- जय हिन्द