हाल ही में फेमस फिल्म डायरेक्टर, लेखक एक्टर और फिल्ममेकर्स हंसल मेहता ने राजस्थान कांग्रेस में विद्रोह को लेकर नेताओं को अपने निशाने पर ले लिया है. उन्होंने अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'महामारी, आर्थिक संकट और सैन्य संकट के दौर में नेता अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए किसी भी हद तक चले जा रहे हैं.' केवल इतना ही नहीं बल्कि आगे उन्होंने निशाना साधा है कि 'ऐसा करके क्या वे जनता की सेवा कर रहे हैं?'
RIP Congress.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) July 13, 2020
आप सभी जानते ही होंगे राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट इस समय दिल्ली में हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस समय राजस्थान में हैं. आप देख रहे होंगे इस समय दोनों के बीच सियासी घमासान चल रहा है और इसी मौके पर हंसल मेहता ने ट्वीट कर डाला है. उन्होंने अपने ट्वीट में कांग्रेस को लिखा है 'रेस्ट इन पीस'. जी दरअसल अपने ट्वीट में हंसल लिखते हैं कि 'महामारी का दौर है. गंभीर आर्थिक संकट है. सैन्य संकट भी सिर पर है. लेकिन नेता लोग तो खरीद-फरोख्त, सरकार गिराने, अव्यवस्था फैलाने में लगे हैं, किसी चीज पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. क्या ये नेता है? क्या ये वाकई जनता की सेवा कर रहे हैं?'
There is a pandemic. There is a grave economic crisis. There is a military crisis. Yet politicians are busy horse-trading, toppling governments, creating unrest and basically NOT GIVING A DAMN. Are these leaders? Are they really serving the public?
— Hansal Mehta (@mehtahansal) July 13, 2020
इस तरह के ट्वीट देखने के बाद कई लोग हंसल को अच्छा बता रहे हैं तो कई उन्हें भला बुरा कह रहे हैं. वैसे इसके अलावा हंसल ने एक दूसरे ट्वीट में व्यंग्य करके कांग्रेस के शासन चलाने की क्षमता तक पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हंसल के बारे में बात करें तो वह अपने बेबाक बयानों के लिए ही मशहूर हैं.
प्यारभरे अंदाज में प्रियंका ने दी सासू माँ को जन्मदिन की बधाई