आज श्री राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव है. जी हाँ, हनुमान जी का जन्म आज ही के दिन हुआ था और इस दिन को हनुमान जयंती के नाम से जाना जाता है. देश भर में आज 08 अप्रैल दिन बुधवार को संकटमोचक हनुमान जी की जयंती मनाई जा रही है. जी हाँ, और इसी के साथ ही आज के दिन पवनपुत्र हनुमान जी की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है, जिससे प्रसन्न होकर बजरंगबली अपने भक्तों के सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं. कहा जाता है हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए इसके अलावा मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. इसी के साथ उनकी आरती करने से भी सभी काम जल्द से जल्द पूर्ण हो जाते हैं. आज हनुमान जयंती के दिन लाये हैं हम उनकी आरती जो आप आज के दिन कर सकते हैं.
हनुमान जी की आरती -
आरती कीजै हनुमान लला की.
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की.
जाके बल से गिरिवर कांपे.
रोग दोष जाके निकट न झांके.
अंजनि पुत्र महाबलदायी.
संतन के प्रभु सदा सहाई.
दे बीरा रघुनाथ पठाए.
लंका जारी सिया सुध लाए.
लंका सो कोट समुद्र सी खाई.
जात पवनसुत बार न लाई.
लंका जारी असुर संहारे.
सियारामजी के काज संवारे.
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे.
आनि संजीवन प्राण उबारे.
पैठी पताल तोरि जमकारे.
अहिरावण की भुजा उखाड़े.
बाएं भुजा असुर दल मारे.
दाहिने भुजा संतजन तारे.
सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे.
जय जय जय हनुमान उचारे.
कंचन थार कपूर लौ छाई.
आरती करत अंजना माई.
जो हनुमानजी की आरती गावै.
बसी बैकुंठ परमपद पावै.
इन 3 राशिवालों के लिए बड़ी शुभ है हनुमान जयंती, करें इन मन्त्रों का जाप