आप सभी जानते ही हैं कि पौराणिक शास्त्रों तथा मान्यता के अनुसार शनिवार के दिन विशेष रुप से हनुमान जी की आराधना करने से शनि ग्रह के दोष से मुक्ति मिल जाती है. इसी के साथ आप जानते ही हैं कि आज शनिवार हैं और आज हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व हैं. अब ऐसे में आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में हनुमान जी की आरती लेकर आए हैं जो आपको आज के दिन करनी ही चाहिए.
हनुमान जी की आरती -
आरती कीजै हनुमान लला की.
आरती कीजै हनुमानलला की, दुष्टदलन रघुनाथ कला की.
जाके बल से गिरिवर कांपे, रोग दोष जाके निकट न झांपै.
अंजनिपुत्र महा बलदायी, संतन के प्रभु सदा सहाई.
दे बीरा रघुनाथ पठाये, लंका जारि सिया सुधि लाये.
लंका-सो कोट समुद्र-सी खाई, जात पवनसुत बार न लाई.
लंका जारि असुर संहारे, सियारामजी के काज संवारे.
लक्ष्मण मूर्छित परे सकारे, आनि संजीवन प्रान उबारे.
पैठि पताल तोरि जम-कारे, अहिरावन की भुजा उखारे.
बाएं भुजा असुरदल मारे, दहिने भुजा सन्तजन तारे.
सुर नर मुनि आरती उतारे, जय जय जय हनुमान उचारे.
कंचन थार कपूर लौ छाई, आरति करत अंजना माई.
जो हनुमानजी की आरति गावै, बसि बैकुण्ठ परम पद पावै.
आज घरों में होगा भूतों-प्रेतों का तांडव, भयावह है आज की रात
आज है मां संतोषी का दिन, जरूर करें यह आरती
आज बन रहा है महायोग, धन पाने के लिए करें अष्टलक्ष्मी स्तोत्र का पाठ