आप तो जानते ही हैं कि आज मंगलवार है. ऐसे में मंगलवार के दिन को हनुमान जी का दिन माना जाता है और वह कलयुग में भी जागृत देव हैं. आप सभी को बता दें कि हनुमान जी का पूजन बहुत आसान माना जाता है और उनके पूजन से कोई भी अपनी मनोकामना को पूरा करवा सकता है. जी दरअसल आज के दिन यानी मंगलवार के दिन बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए भक्त कई मंत्रों का जप करते हैं. इसके अलावा सभी मंत्रों में हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का विशेष महत्व होता है. जी हाँ, कहते हैं हर मंगलवार और शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती हैं. आइए बताते हैं और क्या होते हैं फायदे.
बजरंग बाण के क्या होते हैं फायदे -
# कहा जाता है हर दिन बजरंग बाण का पाठ करने से समस्या कितनी ही बड़ी क्यों न हो सुलझ जाती है.
# कहते हैं मंगलवार और शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करने से विवाह से जुड़ी समस्याएं भाग खड़ी होती है.
# कहा जाता है शनि, राहु और केतु की महादशा चल रही हो तो मंगलवार और शनिवार के दिन 3 बार बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए.
# कहते हैं बजरंग बाण का पाठ करने से नौकरी में आ रही तमाम तरह की बाधाएं दूर हो जाती हैं.
# कहा जाता है मंगलवार और शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करने से भय दूर भागता है.
# कहते हैं दिन में 2 बार सुबह और शाम को बजरंग बाण का पाठ करने से गंभीर से गंभीर रोग खत्म होने लगते हैं.
# कहा जाता है वास्तुदोष की समस्या से राहत पाना हो तो बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए.
यहाँ जानिए साल 2020 के सावन सोमवार व्रत की तिथियां