हिंदू धर्म और परंपराओं में हर दिन का किसी न किसी देवता और ग्रह से संबंध है और सभी का अपना-अपना एक अलग ही महत्व है. ऐसे में हिन्दू धर्म में मंगलवार को हनुमानजी का दिन कहा जाता है और दुनियाभर में हनुमान जी के लाखो भक्त हैं. वहीं कहा जाता है जिन लोगों की कुडंली ने मंगल दोष होता है, उन लोगों को इस दिन हनुमान जी की पूजा के लिए कहा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं मंगलवार को कुछ ऐसे काम हैं जिन्हे अशुभ माना जाता है। आज हम आपको उन्ही कामों के बारे में बताने जा रहे हैं.
नमक का सेवन: कहा जाता है जो लोग मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखते हैं उन्हें नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. इसी के साथ अगर वह खा रहे हैं तो सूर्य अस्त होने से ना खाएं।
खाना ना जलाएं: ध्यान रहे मंगलवार को इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर में खाना जले नहीं इस कारण से भोजन पकाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें.
मांस मदिरा का सेवन ना करें: कहा जाता है मंगलवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन वर्जित होता है और हनुमान जी ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करते थे, इसलिए इस दिन नॉनवेज और शराब का सेवन आपकी आयु कम कर सकती है।
उड़द दाल का सेवन न करें: कहते हैं मंगलवार को गलती से भी उड़द दाल का सेवन नहीं करना चाहिए और इस दिन उड़द खाने से शनि मंगल का संयोग आपकी सेहत के लिए कष्टकारी हो सकता है।
नाखून और बाल ना काटें: आप जानते ही हैं गुरुवार और शनिवार को लोग नाखून और बाल नहीं काटते हैं, लेकिन मंगलवार को भी नाखून और बाल नहीं काटे तो ही सही होगा.
मिठाई का दान: कहा जाता है जो लोग मंगलवार के दिन मिठाई का दान करते हैं उन्हें उस दिन स्वयं मीठा नहीं खाना चाहिए.
पूजा करें पर हवन नहीं: हम जानते हैं हवन घर की हवा को शुद्ध करता है लेकिन मंगलवार को गलती से हवन नहीं करें.
काले रंग के वस्त्र न खरीदें: कहते हैं मंगलवार के दिन काले रंग के वस्त्र नहीं खरीदें और ना पहने.
अपने पति से संतुष्ट नहीं रहती ऐसे पेट वाली महिलाएं
आज इस एक राशि का भाग्य देगा साथ, बिगड़ते-बिगड़ते बन जाएगा काम
अपने पति की जासूसी करने में सबसे आगे रहती हैं इस राशि की बीवियां