चर्चित फिल्म 'हनुमान' लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म की कहानी के साथ इसके VFX भी दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं। फिल्म में तेजा के शानदार अभिनय की भी खूब प्रशंसा हो रही है। निर्देशक प्रशांत वर्मा की माइथोलॉजिकल 'हनुमान' 12 जनवरी को सिनेमाघरों रिलीज हुई। रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला महेश बाबू की 'गुंटूर करम', धनुष की 'कैप्टन मिलर' और कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की 'मैरी क्रिसमस' के रहा है। वहीं, अब ऋतिक रोशन की 'फाइटर' इसके सामने आ खड़ी हुई। इन सबके बाद भी 'हनुमान' ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
तेजा सज्जा एवं वरलक्ष्मी सरथकुमार स्टारर 'हनुमान' ने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाना शरू कर दिया था। 'हनुमान' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सिर्फ 10 दिनों में ही इसने सौ करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। वहीं, अब 'हनुमान' 14वें दिन यानी गुरुवार के आंकड़े सामने आ गए हैं। प्राप्त एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'हनुमान' ने 14वें 3.00 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब तक फिल्म की कुल कमाई 150.15 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, अब दर्शकों की नजरें 26 जनवरी के दिन के कलेक्शन पर टिकी है। उम्मीद की जा रही है ये आज मतलब शुक्रवार को 'हनुमान' जबरदस्त कमाई करेगी।
डे वाइज देखें 'हनुमान' का कलेक्शन
पहला दिन: 8.05 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 12.45 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 16 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 15.2 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 13.11 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 11.34 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 9.5 करोड़ रुपये
आठवें दिन: 10.05 करोड़ रुपये
नवें दिन: 14.6 करोड़ रुपये
दसवें दिन: 17.6 करोड़ रुपये
11वें दिन: 6.95 करोड़ रुपये
12वें दिन: 4.65 करोड़ रुपये
13वें दिन: 3.5 करोड़ रुपये
14वें दिन: करोड़ रुपये 3.00 (अर्ली एस्टीमेट)
कुल कमाई: 150.15 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हुआ चमत्कार, देखकर अचंभित हुई कंगना रनौत
एक्ट्रेसेज की अच्छी सेहत का राज है घी-कॉफी, ऐसे करें सेवन
पाना चाहती है कियारा आडवाणी जैसी फिटनेस, तो अपनाएं एक्ट्रेस का ये डाइट