हर साला कई तरह के त्यौहार आते हैं जो बहुत ख़ास माने जाते हैं. ऐसे में हर साला के जैसे ही इस साल हनुमान जयंती आने वाली है. जी हाँ, इस साल हनुमान जयंती 8 अप्रैल को है. ऐसे में अगर आप नौकरी की तलाश में है आपको नौकरी नहीं मिल रही है हर तरफ से निराश हो गए है तो हनुमान जयंती के दिन कर ले ये चमत्कारी उपाय. जी हाँ, आज हम आपको बताने जा रहे हैं वह उपाय जो आप हनुमान जयंती के दिन कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं.
हनुमान जयंती पर किए जाने वाले उपाय -
* ध्यान रहे हनुमान जयंती से रोज हनुमान चालीसा का पाठ करे और हर मंगलवार के हनुमानजी के मंदिर जाये. इसी के साथ अगर आपसे हो सके तो पांच मंगलवार या शनिवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाए. ऐसा करने से आपको जल्द नौकरी मिल जाएगी.
* आप कर सकते हैं तो हनुमान जी को पान विशेष पसंद है हनुमान जयंती और फिर उसके बाद के 11 मंगलवार हनुमान जी को पान चढ़ाए, इससे आपको लाभ होगा.
* आपको नौकरी चाहिए तो और अगर आपका व्यापार नहीं चल रहा है तो आप हनुमान जयंती और उसके बाद 11 मंगलवार सुंदरकांड का पाठ करे.
* अगर आप नौकरी पाना चाहते है तो हनुमान जयंती के दिन एक लाल रुमाल या लाल कपड़ा हनुमान जी के चरणों में रखा हुआ होना चाहिए, ऐसा करने से लाभ होगा.
* अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो जब आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाये तो इस रुमाल या कपड़े को अपनी जेब में रखे., ऐसा करने से नौकरी अवश्य लगेगी.
हनुमान जयंती: इस बार बन रहा है शुभ संयोग, गलती से भी ना करें यह काम
इस शुभ मुहूर्त में करें हनुमान जयंती पर पूजन, मिटेगा कोरोना का संकट