हर साल आने वाली हनुमान जयंती इस बार 19 अप्रैल को है. ऐसे में इस दिन भगवान हनुमान की पूजा का अपना ही एक महत्व है. जी हाँ, ऐसे में अगर आप किसी महत्वपूर्ण कार्य हेतु यात्रा पर जा रहे हैं, तो यात्रा की सफलता के लिए निम्न मंत्र का जाप करें. जी हाँ, हनुमान का यह मंत्र पढ़कर घर से निकलेंगे तो यात्रा सफल और सुरक्षित रहेगी और आपके सभी काम बन जाएंगे. आज हम आपको एक ऐसे मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप कभी भी यात्रा पर निकलने से पहले जप लेंगे तो आपकी यात्रा सफल होगी और आपका हर काम बन जाएगा.
मंत्र :- रामलखन कौशिक सहित, सुमिरहु करहु पयान। लच्छि लाभ लौ जगत यश, मंगल सगुन प्रमान।।
मंत्र :- प्रविसि नगर कीजे सब काजा। हृदय राखि कौसल पुर राजा।।
कहा जाता है जिस स्थान की यात्रा करनी हो, वहां पहुंचते ही उक्त मंत्र सात बार बोलें तो आप उस स्थान से लाभ प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इससे लाभ होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. इसी के साथ अधिक प्रभाव के लिए हनुमान जयंती के अवसर पर उक्त मंत्र का हनुमानजी के मंदिर में एक हजार आठ (1008) बार जप करके उसे सिद्ध कर लें और फिर जब भी यात्रा पर जाएं, यह मंत्र सात बार बोलकर घर से निकलें इससे सफलता प्राप्त होगी. आप सभी को बता दें कि इस मंत्र में सुरक्षा की प्रबल शक्ति है.
पैसों की तंगी से परेशान है तो हनुमान जयंती पर करें यह सरल काम