अर्थव्यवस्था में तेज़ी से ख़ुशी का माहौल

अर्थव्यवस्था में तेज़ी से ख़ुशी का माहौल
Share:

नई दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि सितंबर तिमाही में आर्थिक वृद्धि में तेजी यह दर्शाती है कि अर्थव्यवस्था अड़चनों से अब बाहर आ गई है. ऐसे में पूरे वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 6.5 से 7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल अर्थव्यवस्था में तेजी की खुशी का माहौल है.

उल्लेखनीय है कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने गुरुवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में फिर से तेजी आनी शुरू हो गई है. अर्थव्यवस्था अड़चनों से बाहर आ गयी है और दो बड़े सुधारों नोटबंदी तथा जीएसटी से आगे निकल गई है. कुमार ने वित्त वर्ष 2017-18 की अगली छमाही में हमारी वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहने और पूरे वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत तथा 7.0 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान लगाया है.

इस मौके पर रिजर्व बैंक को अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती के सवाल पर कुमार ने टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि स्वायत्त मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) है, उन्हें जो कदम उठाना हैं वे उठाएंगे. फिलहाल हमें अर्थव्यवस्था में तेजी की खुशी मनानी चाहिए. 

यह भी देखें

घर से ही आधार लिंक करने की नई सुविधा मिली

रेलवे की नयी स्कीम, रिजर्वेशन करेगा 'भीम'

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -